Advertisement

टॉप 50 इंड‍ियाज मोस्ट डिजायरेबल वूमन की लिस्ट में नंबर 1 दिशा पाटनी

एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक दिशा पटानी 2019 की मोस्ट डिजायरेबल वूमन बन गई हैं. उन्होंने अपनी इस उपलब्ध‍ि पर पोस्ट साझा किया है.

दिशा पटानी दिशा पटानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

दिशा पटानी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वे उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान बना ली है. एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक दिशा 2019 की मोस्ट डिजायरेबल वूमन बन गई हैं. उन्होंने अपनी इस उपलब्ध‍ि पर पोस्ट साझा किया है. 

द टाइम्स ऑफ इंड‍िया के ऑनलाइन सर्वे में दिशा ने मोस्ट डिजायरेबल वूमन ऑफ 2019 में पहली जगह हास‍िल की है. उन्होंने पोस्ट साझा कर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. सर्वे में भारतीय फीमेल सेलिब्रिटीज की टॉप 50 की रैंकिंग दी गई है, जिसमें हर कोई अलग-अलग क्षेत्र से है. इस सर्वे में सेलेब्स के लुक, कॉन्फ‍िडेंस, टैलेंट और स्टाइल के मुताबिक उन्हें जगह दी गई है. 

Advertisement
दिशा पाटनी

दिशा ने इस सर्वे की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने अपने अगले पोस्ट में फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा- 'बहुत प्यार मेरे प्यारे फैंस को इस अनकंड‍िशनल प्यार के लिए'. वैसे मोस्ट डिजायरेबल वूमन की टॉप 50 लिस्ट में दिशा को नंबर 1 जगह मिलना बहुत बड़ी उपलब्ध‍ि है.

बता दें दिशा अपने लुक्स और फ‍िटनेस को लेकर पहले भी चर्चा में आ चुकी हैं. वे अक्सर वर्कआउट सेशंस के वीड‍ियोज साझा करती रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने 80 किलो वजन उठाते हुए अपना एक वीड‍ियो साझा किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement