
बॉलीवुड में सेलेब्स को अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देना होता है. लेकिन कुछ एक्टर्स खुद को फिट रखने में दो कदम आगे हैं. ऐसे सेलेब्स में दिशा पाटनी का नाम भी आता है. दिशा अपने फिटनेस रूटीन को तो फॉलो करती ही हैं. साथ ही उन्हें नई चीजें सीखने का भी शौक है. अब दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह फ्लिप्स करती और नजर आ रही हैं.
दिशा ने की जबरदस्त बैकफ्लिप
वीडियो में दिशा पाटनी को बैकफ्लिप करते नजर आ रही हैं. दिशा की बैकफ्लिप बेहद क्लीन और जबरदस्त थी. इसे देखकर दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ शॉक हो गए हैं. वीडियो में दिशा पाटनी रेड आउटफिट पहने फ्लिप्स करती दिख रही हैं. दिशा के इस रूप से इम्प्रेस होकर टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो पर कमेंट किया, 'क्लीन'. इसके साथ उन्होंने ताली बजाते, हार्ट आई और फायर इमोजी लगाई.
Tiger Shroff का हैरान कर देने वाला डेडलिफ्ट, उठाया 220 kg का भार
बिकिनी फोटो हुई थी वायरल
इससे पहले दिशा पाटनी ने अपनी बिकिनी फोटोज को शेयर कर सभी का दिल जीत लिया था. दिशा पाटनी अकसर बोल्ड रूप में नजर आती हैं. उन्हें बीच और समंदर से भी बेहद प्यार है. ऐसे में दिशा पाटनी को अक्सर बिकिनी में चिल करते देखा जाता है. ऐसे ही रिलैक्सिंग समय की फोटोज को दिशा पाटनी ने शेयर किया था, जिसके बाद उनकी खूबसूरती की तारीफें हुईं. साथ ही उनकी फोटो वायरल भी हुई थी.
Sara Ali Khan ने माइनस 2 डिग्री में की स्विमिंग, कश्मीर की कड़कड़ाती ठंड से शेयर किया वीडियो
दिशा पाटनी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया होंगे. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. इसके अलावा दिशा पाटनी, फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम कर रही हैं. दिशा के पास एकता कपूर की फिल्म 'केटीना' भी है.