Advertisement

Disha Patani 720 degree kick: दिशा पाटनी ने मारी ऐसी किक, फैंस बोले- आग लगा दी, टाइगर श्रॉफ भी हुए इम्प्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने 720 डिग्री किक मारने की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उन्होनें लिखा आखिर कार में यहां तक पहुंची. जिस पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है.

दिशा की 720 डिग्री किक के फैन हुए टाइगर श्रॉफ , कहा आखिर तुमने कर दिखाया दिशा की 720 डिग्री किक के फैन हुए टाइगर श्रॉफ , कहा आखिर तुमने कर दिखाया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • दिशा ने मारी 720 डिग्री किक
  • टाइगर श्रॉफ हुए इमप्रेस
  • दिशा की नई फिटनेस वीडियो

कम समय में इंडस्ट्री मे पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक्टिंग के साथ साथ मार्शलआर्टस में भी माहिर हैं. अपने आप को हमेशा फिट एंड फाइन रखने वाली दिशा अकसर ऐसे चैलेंज करती रहती है. इस बार उन्होनें 720 डिग्री किक मारने का चैलेंज पूरा किया जो कि आसान बात नहीं है.

स्लो मोशन में बनी इस वीडियो में दिशा रैड बॉक्सर के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहने किकर में फ्लिप करते हुए जोरदार किक मार रही है जो वाकई में एक उपलब्धि है. लोग उनकी लगातार प्रशंसा कर रहे हैं, कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'आग लगा दी आग'. एक अन्य फैन ने लिखा, 'टाइगर श्रॉफ के लक्षण दिख रहे हैं धीरे-धीरे' दूसरे ने लिखा, 'क्या बात है माशाल्लाह'.

Advertisement

एक्टर टाइगर श्रॉफ जो कि खुद मार्शल आर्टस के पक्के खिलाड़ी हैं उन्होनें लिखा आखिर तुमने कर दिखाया बहुत बढ़िया साथ ही दिशा के ट्रेनर राकेश यादव को भी मेनशन किया. बता दें कि राकेश यादव मार्शल आर्टस के एक्सपर्ट है जो सैलिब्रिटीज को इस चीज की ट्रेनिंग देते हैं.

 

दिशा अपने आप को हर तरह से फिट रखती हैं, लगातार वर्कआउट के साथ अच्छी डाईट पूरे शोक से करती हैं. एक वीडियो में उन्हें 80 किलो वजन उठाते हुए भी देखा गया था, वह अकसर अपनी वर्कआउट वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो डांस में भी माहिर दिशा को आखिरी बार अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए मलंग फिल्म में देखा गया था. साथ ही सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में भी नजर आई थीं. दिशा पाटनी ने हाल ही बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' का दूसरा शेड्यूल पूरा हो गया है. इस फिल्म में दिशा साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ काम करती दिखाई देंगी.

पत्नी संग मारपीट के आरोप में पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे गिरफ्तार, एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती

Advertisement


बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा के रिश्ते की अफवाह कई दिनों से उड़ रही है लेकिन अभी तक दोनों ने कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. दिशा और टाइगर को साथ में कई बार घूमते हुए देखा गया है लेकिन दोनों अपने रिश्ते को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं.

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement