Advertisement

'राधे' में अपने रोल की कैसे की दिशा पाटनी ने तैयारी, एक्ट्रेस ने बताया

सुपरस्टार संग काम करने और फिल्म में अपने रोल को लेकर दिशा ने खुलकर बात की है. उनका कहना है कि सलमान खान संग काम करने हमेशा से ही काफी आसान और मजेदार रहा है. वह वातावरण को एकदम हल्का रखते हैं और बीच-बीच में मजाक करते रहते हैं, जिससे कोई बोर नहीं होता है.

दिशा पाटनी दिशा पाटनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' 13 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में एक्ट्रेस सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. सुपरस्टार संग काम करने और फिल्म में अपने रोल को लेकर दिशा ने खुलकर बात की है. उनका कहना है कि सलमान खान संग काम करने हमेशा से ही काफी आसान और मजेदार रहा है. वह वातावरण को एकदम हल्का रखते हैं और बीच-बीच में मजाक करते रहते हैं, जिससे कोई बोर नहीं होता है. 

Advertisement

दिशा ने कही यह बात
दिशा कहती हैं कि सेट पर हम सभी लोग खूब हंसते हैं. मैं दूसरी बार सलमान खान के साथ काम कर रही हूं और मुझे काफी आरामदायक महसूस कराया गया है. किसी भी चीज में परेशानी का सामना हम में से किसी ने नहीं किया है. बता दें कि सलमान खान के साथ दिशा पाटनी फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. 'राधे' में दिशा एक शर्मिली लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम होता है दिव्या. दिव्या सुनिश्चित करती हैं कि वह आसपास मौजूद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकें. इस रोल के लिए दिशा ने क्या खास तैयारी की थी? यह सवाल पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने आम लड़कियों को ऑब्जर्व किया और उनसे इंस्पीरेशन ली कि वह किस तरह बर्ताव करती हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि दिशा पाटनी मेकअप एक्स्पर्ट हैं. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेकअप टूटोरियल्स शेयर करती हैं. फिल्म के सॉन्ग 'सीटी मार' में दिशा को हैवी मेकअप के साथ देखा गया है. उनका इस गाने में फैशन गेम भी ऑनपॉइंट नजर आ रहा है. फैशन पर बात करते हुए दिशा ने कहा कि मैं हमेशा उन आउटफिट्स को चुनती हूं जो मुझे सूट करें, वह भी डांस रिहर्सल करते हुए. राधे का यह गाना काफी हैवी था, ऐसे में मैंने अपनी टीम के साथ काम करके यह सुनिश्चित किया कि कॉस्ट्यूम लाइट हो और आराम से जिसमें मैं डांस कर सकूं. फैशन में भी अव्वल हो.

खूबसूरती के मामले में दिशा पाटनी से कम नहीं है उनकी मां, देखें फोटोज

मालूम हो कि सलमान खान स्टारर इस फिल्म में दिशा पाटनी के अलावा जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement