Advertisement

राधे में सलमान-दिशा का रोमांस, सामने आया नया डायलॉग प्रोमो Video

प्रोमो की शुरुआत में एक व्यक्ति को गिरे हुए देखा जा सकता है. सलमान उसे उठाते हैं और दिशा अपने गाड़ी से भागकर उनके पास आती है. दिशा यानी दीया कहती हैं- ''आज के जमाने में जब किसी के पास किसी के लिए टाइम नहीं है, तुम इतनी तकलीफ उठाकर अनजान लोगों की मदद करते हो.'' इसके जवाब में राधे कहता है- ''ये मेरा नेचर है.'' राधे की यह बात दीया को स्वीट लगती हैं. 

दिशा पाटनी-सलमान खान दिशा पाटनी-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की रिलीज के कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसी में फैंस का उत्साह बनाने के लिए मेकर्स लगातार फिल्म के गाने और डायलॉग प्रोमो रिलीज कर रहे हैं. राधे के टाइटल ट्रैक के बाद फिल्म का एक नया डायलॉग प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिशा पाटनी उर्फ दीया, सालमन खान यानी राधे की दरियादिली की तारीफ कर रही है.

Advertisement

प्रोमो की शुरुआत में एक व्यक्ति को गिरे हुए देखा जा सकता है. सलमान उसे उठाते हैं और दिशा अपने गाड़ी से भागकर उनके पास आती है. दिशा यानी दीया कहती हैं- ''आज के जमाने में जब किसी के पास किसी के लिए टाइम नहीं है, तुम इतनी तकलीफ उठाकर अनजान लोगों की मदद करते हो.'' इसके जवाब में राधे कहता है- ''ये मेरा नेचर है.'' राधे की यह बात दीया को स्वीट लगती हैं. 

'छिछोरे' फेम अभिलाषा पाटिल का कोविड-19 से निधन, बीमार होने से पहले बनारस में किया शूट

दिशा संग उम्र में फर्क को लेकर क्या बोले सलमान?

वहीं इसके आगे के सीन में राधे लोगों को मारता और डांस करता नजर आता है. इससे पहले रिलीज हुए डायलॉग प्रोमो में राधे को बच्चों को क्राइम के बारे में लेक्चर देते देखा गया था. एक BTS यानी बिहाइंड द सीन्स वीडियो में सलमान खान ने अपने और दिशा पाटनी के बीच उम्र के फासले को लेकर बात भी की थी. सलमान खान 55 साल के हैं और दिशा 28 की हैं. इसपर सलमान खान ने कहा था, ''कमाल का काम किया उन्होंने. बड़ी खूबसूरत लग रही हैं. हमउम्र लगे हम दोनों. नहीं वो मेरी उम्र की नहीं, मैं उनकी उम्र का लगा हूं.''

Advertisement

राधे की कमाई से कोरोना संकट में मदद करेंगे सलमान खान

खबर है कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सलमान खान फिल्म्स ने फिल्म राधे से होने वाली कमाई से देशभर में कोविड​​-19 राहत कार्य में सहयोग देने करने का संकल्प लिया है. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्सने राहत सहायता प्रदान करने के लिए ‘गिव इंडिया' के साथ भागीदारी की है. इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, सांद्रक और वेंटिलेटर से लेकर आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का डोनेशन भी शामिल है.

सिंंगर अरिजीत सिंह की मां अस्पताल में भर्ती, मांगी मदद- ब्लड डोनर की जरूरत

सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 13 मई को मल्टप्लेक्स संग OTT पर रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान संग दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा ने काम किया है. फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है, वहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इसमें आइटम नंबर करती नजर आएंगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement