
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती 90s के दौर में इंडस्ट्री में आई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने आने के साथ ही कमाल कर दिया था. हर तरफ सिर्फ उनके ही चर्चे थे. उन्हें बड़े मुक्तसर से वक्त में ही काफी ज्यादा शोहरत मिल गई. एक्ट्रेस ने अपने 4 साल के छोटे से करियर में विभिन्न भाषाओं में करीब 20 फिल्मों में काम किया. सुपरहिट फिल्में दीं. शादी भी की. मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अचानक एक्ट्रेस का निधन हो गया. खबर ने सभी को शोक की लहर में डुबो दिया. एक्ट्रेस को गुजरे हुए आज 28 साल हो गए हैं. बता रहे हैं दिव्या भारती की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ बातें.
दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी, 1974 को बॉम्बे में हुआ था, एक्ट्रेस ने 9वीं क्लास तक पढ़ाई की उसके बाद अभिनय को अपने करियर के तौर पर चुना. कुछ साउथ फिल्में करने के बाद एक्ट्रेस को सनी देओल और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म विश्वात्मा में काम करने का मौका मिला. ये साल था 1992. इसी साल उनकी फिल्म दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, दीवाना, जान से प्यारा, बलवान, दुश्मन जमाना, गीत और दिल ही तो है जैसी फिल्में आईं. एक ही साल में इतनी सारी बॉलीवुड की फिल्में और वो भी सक्सेसफुल. शायद ही सिनेमा के इतिहास में किसी कलाकार ने एक साल के अंदर अपने अभिनय की ऐसी गहरी छाप छोड़ी होगी. अचंद समय में ही दिव्या भारती सभी के दिल में बस गईं.
मौत के बाद रिलीज हुईं दो फिल्में
मगर साल 1993 उनके जीवन का आखिरी साल रहा. जैसे मानो वे इंडस्ट्री में एक तेज आंधी की तरह आईं और गुजर गईं. 16 साल की छोटी सी उम्र में एक्टिंग की शुरुआत और 19 साल की उम्र में निधन. ये कुछ ऐसी बातें हैं जिसे दिव्या भारती के फैन्स आज भी हजम नहीं कर पाते हैं. दिव्या भारती की मौत आज भी रहस्यमयी है. उनके निधन के बाद उनकी दो फिल्में रंग और सतरंज रिलीज हुई. उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
पर्सनल लाइफ की तरफ रुख
पर्सनल लाइफ की बात करें तो गोविंदा संग दिव्या की अच्छी दोस्ती थी. दोनों ने शोला और शबनम फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म को खूब पसंद भी किया गया था. गोविंदा ने ही दिव्या की मुलाकात साजिद नाडियाडवाला से कराई. दोनों ने 10 मई, 1992 को शादी कर ली. दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. शादी में दिव्या की तरफ से उनकी हेयरड्रेसर फ्रेंड संध्या मौजूद थीं. शादी मुंबई के वरसोवा स्थित साजिद नाडियाडवाला के घर पर ही रखी गई थी. साजिद से शादी के बाद दिव्या ने अपना नाम बदलकर सना नाडियाडवाला रख लिया था. शादी के कुछ महीनों बाद ही अपनी बिल्डिंग से गिरकर दिव्या की मौत हो गई. आज भी दिव्या भारती की मौत रहस्यमयी ही है.