
बॉलीवुड की सबसे फेमस ऑनस्क्रीन कपल्स में से एक रहे अनिल कपूर और श्रीदवी की फिल्म लाडला को रिलीज हुए 27 साल बीत चुके हैं. साल 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कई कारणों ने सुर्खियां बटोरी थीं. डायरेक्टर राज कंवर की बनाई लाडला सुपरहिट रही थी. 11 करोड़ की कमाई के साथ यह फिल्म 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी बनी थी. हालांकि एक और कारण जिसकी वजह से फिल्म खबरों में आई थी, वो थीं एक्ट्रेस दिव्या भारती.
श्रीदेवी के साथ हुई थीं अजब घटनाएं
फिल्म की शूटिंग तब हो ही रही थी जब दिव्या भारती के निधन की खबर आई. दिव्या भारती उस समय स्टारडम के चरम पर थीं और लाडला की 80 प्रतिशत शूटिंग खत्म कर चुकी थीं. हालांकि अचानक हुई उनकी मौत के कारण मेकर्स के सामने बड़ी मुश्किल आन पड़ी थी. तब दिव्या की हमशक्ल मानी जाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी को इस फिल्म का हिस्सा बनाया गया और फिल्म पर काम दोबारा शुरू किया गया.
दिव्या की मौत के 6 महीने बाद लाडला की शूटिंग दोबारा शुरू की गई थी. ऐसे में कुछ अटपटी बातों ने श्रीदेवी संग फिल्म से जुड़े सभी लोगों को डरा दिया था. बताया जाता है कि फिल्म में दिव्या जिन डायलॉग्स पर अटका करती थीं वहीं श्रीदेवी भी अटकने लगी थीं. ऐसे में सभी के डरने के बाद एक्टर शक्ति कपूर ने गायत्री मंत्र का जाप करने की सलाह दी थी. गायत्री मंत्र का जाप किया गया और सेट्स पर पूजा-पाठ किया गया, जिसके बाद श्रीदेवी अपनी लाइन बोल पाईं और सीन की शूटिंग पूरी हुई.
बता दें कि फिल्म लाडला का निर्देशन राज कंवर ने किया था और अनीस बाजमी ने इसे लिखा था. नितिन मनमोहन इस फिल्म के निर्माता थे. इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी के साथ शक्ति कपूर, अनुपम खेर, रवीना टंडन, फरीदा जलाल संग अन्य ने काम किया था. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी ने इसके अलावा मिस्टर इंडिया, जुदाई, लम्हे, रूप की रानी और चोरों का राजा संग अन्य बढ़िया फिल्मों में काम किया था.