Advertisement

नहीं रोक पा रही थी सांस, डायरेक्टर ने डांटा मगर सलमान ने बचाया, दिव्या दत्ता ने सुनाया किस्सा

दिव्या दत्ता ने भाग मिलखा भाग, वीर जारा, पिंजर जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैं. दिव्या ने बताया कि कैसे एक सीन के दौरान सलमान खान ने उनकी मदद की क्योंकि वो क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं. उनसे कुछ सेकेंड के बाद सांस नहीं रोकी जाती, इस वजह से सीन शूट नहीं हो पा रहा था. ये फिल्म वीरगती की शूटिंग के वक्त की बात है.

दिव्या दत्ता, सलमान खान दिव्या दत्ता, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता अपनी संजीदा रोल्स और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. लेकिन कई बार शूट के दौरान उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्हें डेथ सीने को फिल्माने मुश्किल हो रही थी, तब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने उनकी बहुत हेल्प की थी. उन्हें डायेक्टर से पड़ने वाली डांट से बचाया था. 

Advertisement

दिव्या दत्ता ने भाग मिलखा भाग, वीर जारा, पिंजर जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैं. दिव्या ने बताया कि वो क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं, उनसे कुछ सेकेंड के बाद सांस नहीं रोकी जाती, इस वजह से सीन शूट नहीं हो पा रहा था. ये फिल्म वीरगती की शूटिंग के वक्त की बात है.

क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं दिव्या

दिव्या सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बोलीं- मैं बंद जगहों में नहीं रह सकती, या अपनी सांस रोक नहीं सकती. मैंने दूसरे सीन्स तो पूरे कर लिए थे, लेकिन मैं मौत वाले सीन नहीं कर पा रही थी क्योंकि मैं अपनी सांस रोक नहीं पाई थी. मैं 18 या कुछ और साल की थी, और मैं डायरेक्टर से डरती थी, जो बहुत सख्त थे. मुझे घर पर भी कभी डांटा नहीं गया था, इसलिए मैं उनकी डांट को बहुत सीरियसली से ले रही थी.

Advertisement

दिव्या ने आगे बताया- सलमान का पैक अप हो चुका था, वो अपनी कार में बैठे थे. किसी एडी ने उन्हें बताया कि नई लड़की एक सीन को लेकर स्ट्रगल कर रही है. सलमान आए, मुझे उन पर बहुत क्रश था, और मैं उनके सामने खुद को शर्मिंदा नहीं करना चाहती थी. वो मेरे सामने बैठे, और मुझे वही करने को कहा जो वो कर रहे थे. वो मेरे बगल में जमीन पर लेट गए, और सीन करते हुए मुझे गाइड करने लगे.

सलमान ने की मदद

वो कहते, 'मैंने अब अपनी सांस रोक ली है', और मैं भी अपनी सांस रोक लेती थी. मैं सीधे उनकी ओर देखती रही, और उन्होंने मुझे गिनती बताई. यहां तक ​​कि डायरेक्टर भी पीछे हट गए थे क्योंकि उन्हें पता था कि अब सलमान इसे संभाल रहा है. फिर, 10 सेकंड के बाद, सलमान ने मुझे अपनी आंखें बंद करने और सांस लेने के लिए कहा.

सलमान ने जिस तरह से दिव्या की हेल्प की, उसे वो कभी भूल नहीं पाई हैं. उन्होंने कहा- आप कभी नहीं भूलते कि आपकी ज़रूरत के समय कौन आपके साथ खड़ा था. मैंने सलमान से बहुत कुछ सीखा है. वो मेरे लिए बहुत प्रोटेक्टिव रहे हैं. वो मेरा ख्याल रखते थे, वो घर से खाना लाते थे. एक दिन, उन्होंने मुझे बुलाया और कहा- आओ, मैं तुम्हारी तस्वीरें लूंगा. मैंने मान लिया कि वो मुझे परेशान कर रहे हैं, क्योंकि वो एक शरारती इंसान के रूप में जाने जाते थे. इसलिए, मैं उनके पास गई लेकिन मैंने महसूस किया कि वो सीरियस थे. वो बहुत अच्छे फोटोग्राफर हैं. उन्होंने उन तस्वीरों को एक टी-शर्ट और एक मग पर छपवाया था.

Advertisement

सलमान के 'मूडी' बिहेवियर को लेकर दिव्या ने कहा- मेरे मन में उनके लिए हमेशा सॉफ्ट स्पॉट रहेगा. कोई भी कभी भी मूडी हो सकता है. अब वो इतने पॉपुलर हैं तो उनकी मूडी नेचर की स्टोरी बनना तो लाजमी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement