Advertisement

Diwali 2021 Songs: दिवाली के ये गाने नहीं कर सकते हैं मिस, खुशियों का देते हैं पैगाम

इस लिस्ट में नए-पुराने सभी गाने हैं. जहां कुछ गानों में खुश‍ियों का संदेश है तो वहीं कुछ गाने जिंदगी की सच्चाई को भी बयां करते हैं. आइए जानें बॉलीवुड के इन पॉपुलर दिवाली सॉन्गस के बारे में.

दिवाली के हिट गाने दिवाली के हिट गाने
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • दिवाली के हिट गाने
  • नए-पुराने गानों का Jukebox

देशभर में दिवाली का उल्लास छाया हुआ है. जगह-जगह दीपों की रोशनी से घर-आंगन जगमगा चुका है. हर खास मौके की तरह दिवाली के लिए भी बॉलीवुड के पास हिट गानों की लिस्ट मिल जाएगी. रोशनी के साथ-साथ इन हिट गानों की धुन, खुश‍ियों को दोगुना कर देती है. 

इस लिस्ट में नए-पुराने सभी गाने हैं. जहां कुछ गानों में खुश‍ियों का संदेश है तो वहीं कुछ गाने जिंदगी की सच्चाई को भी बयां करते हैं. आइए जानें बॉलीवुड के इन पॉपुलर दिवाली सॉन्गस को. 

Advertisement

आई है दिवाली 

आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपैया फिल्म का गाना आई है दिवाली सुनो जी घरवाली, हर साल दिवाली पर सुनने को मिल ही जाता है. फिल्म में दिवाली के सेट पर फिल्माया यह गाना दीपों के त्योहार के लिए परफेक्ट है. 

बोले चूड़‍ियां 

फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने यूं तो हर ओकेजन पर फिट बैठते हैं, पर दिवाली के लिए भी इनके पास अपना एक स्पेशल सॉन्ग है. फिल्म का का गाना बोले चूड़‍ियां बोले कंगना, करवा चौथ पर फिल्माया गया है, पर दिवाली के दिन भी यह हर जगह सुनाई पड़ता है.

 

कभी खुशी कभी गम 

फिल्म कभी खुशी कभी गम का टाइटल ट्रैक भी दिवाली के दिन हर घर में सुनने को मिलता है. यह गाना वैसे तो बेटे की घर वापसी पर फिल्माया गया है, जिसके लिए फिल्म में अमिताभ और जया बच्चन के घर को रोशन किया जाता है. इस गाने में दिवाली का पूरा एहसास महसूस किया जा सकता है. 

Advertisement

Diwali सेलिब्रेशन को इन फिल्मों ने बनाया खास, Box Office पर तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

मेरे तुम्हारे सबके ल‍िए हैप्पी दिवाली 

2005 की फिल्म होम डिलीवरी का गाना 'मेरे तुम्हारे सबके ल‍िए हैप्पी दिवाली' के बिना दिवाली सॉन्ग का ज्यूकबॉक्स अधूरा है. बच्चों पर फिल्माया यह गाना बेहद पॉपुलर है और दीपावली के मौके के लिए यह बिल्कुल सटीक भी है.   

दीप दिवाली के झूठे 

1973 की फिल्म जुगनू का गाना दीप दिवाली के झूठे एक शानदार गीत है. गाने के बोल में कई अहम अर्थ छुपे हैं. फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा माल‍िनी हैं. वहीं इस गाने में धर्मेंद्र स्कूल के बच्चों को आउटडोर ट्र‍िप पर लेकर जाते हैं जब यह गाना उनकी खुश‍ियों को दिखाता है. 

गल्ला गूड़‍ियां 

फिल्म दिल धड़कने दो का गाना गल्ला गूड़‍ियां भी दिवाली के लिए परफेक्ट है. जोश और खुशी का कंप्लीट पैकेज इस गाने में सुनने को मिलता है. 

पैरों में बंधन है 

मोहब्बतें फिल्म का गाना पैरों में बंधन है भी दिवाली के लिए सटीक है. यह हिट ट्रैक खुश‍ियों और प्रेम का प्रतीक दिखाता है. दिवाली के लिए इस गाने से बेहतर शायद ही कुछ और हो. 

The Big Picture: कंटेस्टेंट की इमोशनल कहानी सुन भावुक हुए Ranveer Singh, गमछे से पोंछे आंसू

ध‍िक ताना ध‍िक ताना 

Advertisement

फिल्म हम आपके हैं कौन का गाना ध‍िक ताना ध‍िक ताना ध‍िक ताना, भी दिवाली पर फिल्माया गया है. माधुरी दीक्ष‍ित और सलमान खान इस गाने में अपने क्यूट डांस मूव्स भी दिखाते हैं. आज यह गाना भले ही ओल्ड फैशन में गिना जाता है, पर इतना तो कहना बनता है कि बॉलीवुड किसी भी त्योहार के लिए अपने पास गाने का एल्बम रखता है. 

घर घर में दिवाली है 

कुछ पुराने गानों को भी दिवाली के लिए खास तौर पर बनाया गया है. किस्मत फिल्म का गाना घर घर में दिवाली है, एक मह‍िला की संघर्ष भरी जिंदगी को दिखाता है. दिवाली में जहां खुश‍ियां हैं वहीं कुछ के घर दीप खरीदने के पैसे तक नहीं हैं. ऐसे में ये गाने जिंदगी की हकीकत से इंसान को रुबरू रखते हैं.

 

आई दिवाली 

ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के जमाने में भी बॉलीवुड ने भारतीय त्यौहारों के लिए भरपूर गाने बनाए. फिल्म Rattan का गाना आई दिवाली एक प्रेमिका के इंतजार को दिखाता है जिसके लिए रोशनी और खुश‍ियों का यह त्यौहार उसके बिना अधूरा है. 

आई अब की साल दिवाली

1964 के वॉर ड्रामा हकीकत में सैनिकों और उनके घरवालों के हाल को बखूबी दिखाया गया है. इस फिल्म में दिवाली के लिए भी एक गाना है- आई अब की साल दिवाली. गाने में एक सैन‍िक की पत्नी दिवाली में सुने पर‍िवार की हालत को बयां करती है. 

Advertisement

कैसे दिवाली मनाएं हम लाला 

त्योहार के मौके पर हर कर्मचारी को उनकी कंपनी से बोनस मिलता है. जहां कुछ लोगों के लिए यह बोनस ऐश के लिए होता है तो कुछ के लिए यह कर्ज चुकाने में मददगार होता है. फिल्म पैगाम के गाने कैसे दिवाली मनाएं हम लाला भी दिवाली पर मिलने वाली बोनस का मजेदार गीत है. इस गाने में जॉनी वॉकर को देखा जा सकता है.

मेले हैं चिरागों के रंगीन दिवाली है 

फिल्म नजराना का गाना मेले हैं चिरागों के, रंगीन दिवाली है खुशनुमा फेस्ट‍िव माहौल का बेहद शानदार उदाहरण पेश करता है. वैजयंतीमाला और राज कपूर पर फिल्माया यह गाना, दिवाली के अवसर पर पर‍िवार की खुश‍ियों का एकदम सही उदाहरण देता है. इसी फिल्म में दिवाली का एक और गाना है जो पर‍िवार पर आई मुसीबत के समय पर फिल्माया गया है. 

माही वे 

फिल्म कल हो ना हो में प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की सगाई पर फिल्माया गाना 'माही वे' भी दिवाली के लिए काफी सही है. दिवाली पर यह गाना किसी को भी थ‍िरकने को मजबूर कर देगा. 

नगाड़ संग ढोल बाजे 

फिल्म गोल‍ियों की रासलीला रामलीला का गीत नगाड़ संग ढोल बाजे, परफेक्ट फेस्ट‍िव सॉन्ग है. नवरात्र‍ि और दिवाली दोनों ही मौकों पर यह गाना, चौक-चौराहों और घर में सुना जा सकता है. जोश के साथ साथ इसके जबरदस्त बोल हर किसी को पसंद आते हैं. 

Advertisement

आई दिवाली आई कैसी खुशहाली लाई 

1941 की फिल्म Khazanchi का गाना आई दिवाली आई कैसी खुशहाली लाई, वाकई दीपावली जैसे खुशहाल माहौल के लिए परफेक्ट सिलेक्शन है. हर चेहरे पर मुस्कान लिए इस गाने में वो हर बात है जो दिवाली के दिन लोगों के दिल में होता है. 

मौजा ही मौजा 

फिल्म जब वी मेट का गाना मौजा ही मौजा हर फेस्ट‍िव ओकेजन पर मूड सेट कर देता है. इस गाने में भी भरपूर लाइट‍िंग और डांस सीक्वेंस हैं जो दिवाली के लिए बिल्कुल सही है. 

दिवाली के लिए नए-पुराने गानों की यह लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है. कुछ ऐसे गाने भी हैं जिनकी चर्चा भले ही इस आर्ट‍िकल में नहीं, पर लोगों के दिल में उन गानों के लिए हमेशा जगह बनी रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement