Advertisement

Do Aur Do Pyaar Trailer: प्यार, रोमांस संग उलझन से भरी है विद्या बालन की 'दो और दो प्यार', ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म 'दो और दो प्यार', हंसी-खुशी, प्यार और मॉडर्न रिश्तों की उलझनों का एक खूबसूरत सेलिब्रेशन है. फिल्म की कहानी एक एक्स कपल पर बेस्ड है, जो अलग होने के बाद एक बार फिर साथ आता है. लेकिन कहानी इतनी सिंपल नहीं जितनी लग रही है.

विद्या बालन, प्रतीक गांधी विद्या बालन, प्रतीक गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

कभी सोचा है कि जिस शख्स को जिंदगी की रेस में पीछे छोड़ आप आगे बढ़ गए हो, उसी से दोबारा प्यार हो जाए तो? विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म 'दो और दो प्यार' का ट्रेलर फाइनली आ गाया है. ट्रेलर में रोमांस, ह्यूमर और शानदार म्यूजिक का एक अनोखा मिश्रण है. ये फिल्म प्यार, हंसी और मॉडर्न रिश्तों की उलझनों का एक खूबसूरत सेलिब्रेशन है. फिल्म की कहानी एक एक्स कपल पर बेस्ड है, जो अलग होने के बाद एक बार फिर साथ आता है. लेकिन कहानी इतनी सिंपल नहीं जितनी लग रही है.

Advertisement

रिलीज हुआ दो और दो प्यार का ट्रेलर

अपने मजाकिया अंदाज और मॉडर्न रिलेशनशिप पर रिलेटेबल अपरोच के साथ फिल्म 'दो और दो प्यार' ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने को तैयार है. ये फिल्म आपको हंसने, रोने और फिर से प्यार में पड़ने के लिए मजबूर करती है. ट्रेलर दर्शकों को आगे आने वाले ट्विस्ट की छोटी-सी झलक दिखा रहा है. इसी के साथ ये ट्रेलर आपको कन्फ्यूजन, सरप्राइज और दिल को छू लेने वाले पलों की एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाता है.

वीडियो में आप विद्या बालन और प्रतीक गांधी को साथ देखेंगे. दोनों शादीशुदा हैं और एक दूसरे के साथ खुश नहीं हैं. वो अलग हो जाते हैं और फिर प्रतीक, इलियाना डिक्रूज और विद्या, सेंथिल राममूर्ति के साथ रिश्ते में आ जाती हैं. फिर एक रात कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद प्रतीक और विद्या दोबारा एक दूसरे से मिलने और साथ वक्त बिताने लगते हैं. इसकी वजह से दोनों के नए रिश्तों में दिक्कतें आने लगती हैं. इस सारी भागदौड़ के अंत में दोनों को निर्णय लेना ही पड़ेगा कि वो आखिर क्या चाहते हैं, एक दूसरे के साथ रहना या फिर अपने नए पार्टनर्स के साथ रहना.

Advertisement

यह फिल्म एक परफेक्ट रॉम-कॉम लगती है. इसके साथ ही लकी अली, अरमान मलिक, द लोकल ट्रेन, लॉस्ट स्टोरीज और अनन्या बिड़ला जैसे मशहूर कलाकारों के शानदार म्यूजिकल लाइन-अप के साथ फिल्म का साउंडट्रैक आपके कानों के लिए एक सुखद अनुभव होने वाला है. अवॉर्ड विनिंग एड फिल्ममेकर शीर्षा गुहा ठाकुरता के डायरेक्शन में बनी 'दो और दो प्यार', उनकी पहली फीचर फिल्म है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा पेश की गई, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन तले बनी ये फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement