Advertisement

Russia-Ukraine war: यूक्रेन में फंसने से बचीं Urvashi Rautela, जंग के ऐलान से पहले छोड़ा था देश!

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुनने को मिला है कि एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले यूक्रेन में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. हालांकि इससे पहले रूस जंग का ऐलान करता, उर्वशी यूक्रेन से पैकअप कर निकल गई थीं. पढ़ें पूरी खबर.

उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • यूक्रेन में शूटिंग कर रही थीं उर्वशी!
  • 25 फरवरी को एक्ट्रेस का जन्मदिन

रूस और यूक्रेन की वॉर ग्लोबल टेंशन बन गई है. यूक्रेन में फंसे 18 हजार भारतीयों को निकालने की जुगत लगी हुई है.लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौतेला भी यूक्रेन में फंस सकती थीं. पर जंग के ऐलान से पहले ही वो वहां से निकल आई  थीं.

यूक्रेन में फंसने से बचीं उर्वशी रौतेला !

खबरों के मुताबिक, उर्वशी रौतेला दो दिन पहले यूक्रेन में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. वहां से एक्ट्रेस ने अपना वीडियो शूट कर इंस्टा पर भी शेयर किया था. जिसमें एक्ट्रेस यूक्रेन की ब्यूटी को निहारते हुए दिखी थीं. अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए उर्वशी ने लिखा था-  शूट से पहले फ्रेश हवा को स्मेल कर रही हूं. अपने फोन और न्यूज से डिसकनेक्ट होने जैसा कुछ नहीं. हर जिंदगी मैटर करती है. नेचर की तरह बनो और किसी को बिना जज किए प्यार करो.

Advertisement

Gangubai Kathiawadi Review: गंगू के रूप में दमदार हैं आलिया भट्ट, इमोशंस से भरी फिल्म में डायलॉग्स करते हैं दिल पर वार
 

उर्वशी के यूक्रेन से निकल आने की खबर जानकर एक्ट्रेस के फैंस ने राहत की सांस ली है. शुक्र है एक्ट्रेस सही समय पर यूक्रेन से पैकअप कर निकल आईं. वरना उन फंसे भारतीयों में एक्ट्रेस भी शुमार हो सकती थीं. 

अगर हॉट और बोल्ड होना जुर्म है, तो मैं जिंदगीभर सजा काटने को तैयार: Poonam Pandey
 

बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं उर्वशी

उर्वशी का 25 फरवरी का जन्मदिन है. वे अपने परिवार के साथ मालदीव ने बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस को उनके बर्थडे पर फैंस से ढेर सारे गिफ्ट्स और प्यार मिला है. उर्वशी ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हें देख  मालूम पड़ता है कि एक्ट्रेस का ये दिन कितना स्पेशल और ग्रैंड बीत रहा है.

Advertisement

हमारी तरफ से भी उर्वशी रौतेला को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement