
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' की पहले दिन की कमाई सामने आ रही है. टाइम ट्रेवल की कहानी पर आधारित इस अनोखी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ठीकठाक कमाई कर ली है. स्पेनिश फिल्म 'मिराज' की रीमेक 'दोबारा' ने क्या कमाल किए आइए जानते हैं.
फिल्म 'दोबारा' ने रिलीज से पहले ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. इस फिल्म को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न, फैंटासिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और लंदन फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में दिखाया गया था. यहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. लेकिन अब रिलीज के पहले दिन से ऐसा लगता है कि इस फिल्म ने हर तरफ अपना चार्म बिखेर ही दिया है.
तापसी की फिल्म ने कमाए इतने
लंबे इंतजार के बाद तापसी पन्नू की मिस्ट्री ड्रामा फिल्म 'दोबारा' रिलीज हुई है. इसे देशभर में सिर्फ 370 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों में पहुंचे दर्शकों से अच्छे रिव्यू हासिल किए. फिल्म में भरपूर सस्पेंस और मिस्ट्री देख कई फैंस काफी खुश भी हुए. इसी के साथ 'दोबारा' ने पहले ही दिन करीब 72 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
कम स्क्रीन्स के हिसाब से इसे अच्छी शुरुआत माना जा रहा है. जैसी उम्मीद की गई थी उससे यह कलेक्शन थोड़ा बेहतर है. फिल्म को ठीकठाक शुरुआत मिलने से मेकर्स भी खुश हैं. यह निश्चित रूप से तापसी पन्नू के लिए भी एक अच्छी खबर है. फिल्म 'दोबारा' ने तापसी की पिछली रिलीज 'शाबाश मिथू' की तुलना में पहले दिन ज्यादा बिजनेस किया है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इस कलेक्शन में वीकेंड में पर इजाफा होगा.
'दोबारा' के कलेक्शन को लेकर पहले खबर आई थी कि कई थिएटरों में इसे महज 2-3% ऑक्यूपेंसी मिली है. इसी की वजह से फिल्म के बहुत-से शो भी कैंसिल किए गए हैं. कहा यह भी गया कि अगर फिल्म को अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिले तो इसकी कमाई बेहतर भी हो सकती है. ऐसे में सभी की नजरें 'दोबारा' के वीकेंड कलेक्शन पर जम गई है.
बायकॉट की उठी थी मांग
एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' के निर्देशक अनुराग कश्यप हैं. शोभा कपूर और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और सुनील खेतरपाल और गौरव बोस ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी एथेना के तले इसे बनाया है. कुछ दिन पहले से फिल्म को बायकॉट का सामना भी करना पड़ रहा है. इसपर अनुराग और तापसी ने बात भी की थी.
बायकॉट को लेकर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे इसकी आदत है. इसका असर उन लोगों पर पड़ता है जो 100 करोड़ की फिल्में बनाते हैं. मेरी फिल्म 32 करोड़ से ऊपर नहीं जाती. मेरे लिए यह नई बात नहीं है. मैंने उस समय से बायकॉट देखे हैं, जब ट्विटर शुरू ही हुआ था. मुझसे वो सवाल पूछिए जिनका असर मुझपर होता हो.'
इसी इंटरव्यू में तापसी पन्नू भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा, 'जब बड़े स्टार्स को बायकॉट किया जाता है तब मुझे अजीब लगता है. कौन आमिर खान और अक्षय कुमार की लीग में नहीं आना चाहता. हमें मत छोड़ो, हमें भी बायकॉट करो.' उन्होंने यह भी कहा था कि दूसरे बॉलीवुड स्टार्स की तरह वह अपनी तस्वीरों के लिए ट्रेंड भी नहीं करती हैं.