Advertisement

Doctor G Box Office: आयुष्मान की फिल्म को मिली ठीकठाक ओपनिंग, मुश्किल है आगे की राह

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'डॉक्टर जी' शुक्रवार ओ थिएटर्स में रिलीज हो गई. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और जनता को एक बार फिर से आयुष्मान अपने टिपिकल अंदाज में अच्छे लग रहे थे. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उस तूफानी रफ़्तार से शुरुआत नहीं मिली है जिसकी उम्मीद थी.

'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

जनता के सबसे दुलारे स्टार्स में से एक आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'डॉक्टर जी' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. फिल्म में आयुष्मान एक पुरुष गाइनोकॉलजिस्ट यानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बने हैं. फिल्म में आयुष्मान के साथ रकुल प्रीत सिंह, आयुष्मान की साथी डॉक्टर और उनकी लव इंटरेस्ट के रोल में हैं. और 'दिल्ली क्राइम' वाली दमदार एक्ट्रेस शेफाली शाह का भी फिल्म में महत्वपूर्ण रोल है. 'डॉक्टर जी' के ट्रेलर में उनका स्ट्रगल तो लोगों को मजेदार लग रहा था, लेकिन फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं.

Advertisement

शुक्रवार सुबह 'डॉक्टर जी' के शोज में जनता थोड़ी कम रही, लेकिन धीर-धीरे दिन बीतने के साथ फिल्म को दर्शक मिलने शुरू हुए. हालांकि, शुक्रवार को 'डॉक्टर जी' की बॉक्स ऑफिस कमाई के जो आंकड़े आ रहे हैं, वो कहते हैं कि फिल्म को बहुत जोरदार शुरुआत तो नहीं मिली है, लेकिन मामला ठीकठाक ही है. 

शुक्रवार को 'डॉक्टर जी' का कलेक्शन 
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का शुरूआती गणित कह रहा है कि आयुष्मान की 'डॉक्टर जी' ने शुक्रवार को 3 से 3.5 करोड़ रुपये तक ओपनिंग कलेक्शन किया है. फाइनल कलेक्शन सामने आने पर फिल्म की कमाई इससे थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है. लेकिन बहुत ज्यादा अंतर आना थोड़ा मुश्किल है. जो आंकड़े आए हैं उसके हिसाब से देखें तो 'डॉक्टर जी' का ओपनिंग कलेक्शन ठीकठाक कहा जा सकता है. फिल्म को जनता से अच्छे वर्ड ऑफ माउथ, यानी जुबानी तारीफ की बहुत जरूरत है, तभी इसका वीकेंड कलेक्शन सुधरेगा.

Advertisement

हिट होने के लिए चाहिए रफ्तार 
'डॉक्टर जी' का ओपनिंग कलेक्शन अगर 3.5 करोड़ रुपये भी रहता है, तो ये लॉकडाउन खुलने के बाद आयुष्मान की पहली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' से थोड़ा कम ही है. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

वाणी कपूर के साथ आयुष्मान की इस फिल्म का चर्चा तो बहुत हुआ था, मगर बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार बहुत अच्छी नहीं रही. नतीजा ये हुआ कि 'चंडीगढ़ करे आशिकी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अब 'डॉक्टर जी' की शुरुआत 'चंडीगढ़ करे आशिकी' से भी हल्की हुई है, ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए जनता से बहुत तारीफ चाहिए होगी. 

गिर रहा आयुष्मान का ओपनिंग कलेक्शन 
लॉकडाउन के बाद से आयुष्मान खुराना की फिल्मों की कमाई एक टेंशन वाली बात हो गई है. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के बाद आयुष्मान फिर से 'आर्टिकल 15' डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म 'अनेक' लेकर लौटे. फिल्म को तारीफ मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका ओपनिंग कलेक्शन 1.77 करोड़ ही रहा. 8 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 'अनेक' भी फ्लॉप हुई.

2018 के बाद से आयुष्मान की फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 5 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार करता रहा है. लेकिन कोविड 19 और लॉकडाउन के बाद से उनकी वापसी दमदार नहीं रही. अगर 'डॉक्टर जी' की कमाई रफ़्तार नहीं पकड़ती, तो लॉकडाउन के बाद आयुष्मान के खाते में फ्लॉप फिल्मों के गिनती बढ़कर 3 हो आएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement