Advertisement

Doctor G Box Office: आयुष्मान-रकुल की फिल्म ने दूसरे दिन ली अच्छी जंप, बॉक्स ऑफिस पर किया सॉलिड कलेक्शन

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. पहले दिन तो फिल्म को ठीकठाक ओपनिंग मिली और फिल्म ने 4 करोड़ से थोड़ा कम कलेक्शन किया. अब शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इसकी कमाई शुक्रवार के मुकाबले अच्छी खासी बढ़ी है. लॉकडाउन के बाद दो फ्लॉप दे चुके आयुष्मान के लिए ये अच्छा संकेत है.

'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

कोविड 19 और लॉकडाउन के बाद से वापिस थिएटर्स में लौटीं बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा संघर्ष किया है. और आयुष्मान खुराना के लिए भी ये वापसी बॉक्स ऑफिस पर बहुत फायदेमंद नहीं रही. लॉकडाउन के बाद उनकी दो फिल्में 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'अनेक' रिलीज हो चुकी हैं. दोनों को रिव्यू तो अच्छे ही मिले लेकिन थिएटर्स में बिजनेस के मामले में फिल्म फ्लॉप रही.

Advertisement

अब आयुष्मान की तीसरी फिल्म 'डॉक्टर जी' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और पहले दिन जिस तरह की ओपनिंग फिल्म को मिली वो यकीनन 'डॉक्टर जी' के मेकर्स को बहुत सुकून देने वाली नहीं रही होगी. लेकिन शनिवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बता रहे हैं कि 'डॉक्टर जी' थिएटर्स में टिकती हुई नजर आ रही है और दूसरे दिन इसकी कमाई में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. 

शुक्रवार की कमाई 

शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ट्रेंड इशारा कर रहा था कि 'डॉक्टर जी' को पहले दिन 3 करोड़ के करीब ओपनिंग मिलने वाली है. लेकिन जो फाइनल आंकड़े आए उनके हिसाब से आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म को पहले दिन 4 करोड़ से थोड़ी ही कम ओपनिंग मिली. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Advertisement

2018 के बाद से आयुष्मान खुराना की अधिकतर फिल्मों ने 5 से 10 करोड़ के बीच ओपनिंग की. इस हिसाब से 'डॉक्टर जी' का ओपनिंग कलेक्शन बहुत बेहतरीन तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन फिल्म को लेकर जनता में उतना ज्यादा एक्साइटमेंट भी नहीं था जो लॉकडाउन से पहले देखने को मिलता था. इसलिए 'डॉक्टर जी' की ओपनिंग ठीकठाक मानी जा सकती है. 

शनिवार की कमाई 
'डॉक्टर जी' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म ने करीब 5.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. नंबर्स के हिसाब से शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 'डॉक्टर जी' ने बॉक्स ऑफिस पर 30-40 प्रतिशत की जंप ली है, जो सॉलिड ग्रोथ है. इस हिसाब से दो दिन में फिल्म का कलेक्शन 9 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा हो चुका है. 

ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 
बॉक्स ऑफिस पर ये ट्रेंड रहता है कि फिल्में शनिवार से ज्यादा कलेक्शन रविवार को करती हैं. और इस गणित को समझते हुए ये कहा जा सकता है कि ओपनिंग वीकेंड में यानी पहले तीन दिन में 'डॉक्टर जी' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 करोड़ के करीब पहुंच सकता है. तीसरे दिन यानी रविवार की एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि फिल्म के 63 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. और इससे 'डॉक्टर जी' का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 1.40 करोड़ से ज्यादा है.

Advertisement

शुक्रवार के लिए फिल्म के करीब 27 हजार टिकट एडवांस में बिके थे और एडवांस ग्रॉस करीब 54 करोड़ रुपये था. यानी रविवार को शुक्रवार के मुकाबले एडवांस बुकिंग दोगुने से ज्यादा है. 

'डॉक्टर जी' को क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यू मिले हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जनता इसकी तारीफ कर रही है. फिल्म का दो दिन का कलेक्शन और तीसरे दिन का अनुमान ये इशारा कर रहा है कि आयुष्मान की इस फिल्म को देखने के लिए जनता थिएटर्स तो पहुंच रही है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'डॉक्टर जी' लॉकडाउन के बाद आयुष्मान की पहली हिट बन पाएगी या नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement