Advertisement

कोंकणा-भूमि की फिल्म डॉली-किट्टी नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज

फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे को डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने बनाया है. इसमें कोंकणा और भूमि संग अमोल पराशर, विक्रांत मैसी, कुबरा सैत और करण कुंद्रा नजर आएंगे. अलंकृता ने इससे पहले फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का को बनाया था, जिसे खूब प्यारा मिला. इस फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया है. 

भूमि पेड्नेकर और कोंकणा सेन शर्मा भूमि पेड्नेकर और कोंकणा सेन शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेड्नेकर की फिल्म डॉली किट्टी और और वो चमकते सितारे की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. कोंकणा और भूमि नेटफ्लिक्स पर 18 सितम्बर को डेब्यू करने वाली हैं. अलंकृता श्रीवास्तव की इस फिल्म को मई 2020 में थिएटर में रिलीज होना था. हालांकि कोरोना की वजह से थिएटर बंद होने पर इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला किया गया.

Advertisement

कैसा होंगे कोंकणा और भूमि के रोल?

ये दो कजिन बहनों की कहानी है, जो अपने हिसाब की जिंदगी जीने के लिए सभी बंधन तोड़ आगे बढ़ेंगी. अपने किरदार के बार में कोंकणा ने एक बयान में कहा था, 'डॉली की जिंदगी एक ऐसी महिला की है जिसे हम ज्यादातर देखते हैं. एक शिकायत करती पत्नी जो अपने पति की हरकतों से खुश नहीं है, वो ऐसी आरामदायक जिंदगी के सपने देखती है जो उसकी पहुंच से बहुत दूर है.' उन्होंने आगे कहा, 'वो अपने आप को क्रांतिकारी मानती है लेकिन बाद में उसे समझ आता है कि कैसे वो चीजों से बंधी हुई है. उसकी आजादी की तरफ जाती ये जर्नी ही उसकी आंखें खोलती है और यही इस फिल्म को एक मजेदार और इमोशनल कहानी बनाती है.'

भूमि पेड्नेकर के किरदार की बात करें तो वे काजल यानी किट्टी के रोल में नजर आएंगी. किट्टी एक स्मॉल टाउन गर्ल है जो शहर आती है और सोचती है कि उसके सारी सपने जादुुई तरीके से सच हो जाएंगे. अपने किरदार के बारे में भूमि ने कहा था, 'सपने लिए एकदम मस्तमौला अंदाज में किट्टी अपनी बहन के लिए नए सफर की शुरुआत करती है. उसको अपने बारे में बातें समझ आती हैं और एक इंसान के रूप में उसमें बदलाव भी आते हैं. उसे रास्ते में ठोकरे भी खानी पड़ती है. तब जाकर उसे समझ आता है कि सपनों को सच करने के लिए इंसान को क्या-क्या करना पड़ता है. 

Advertisement

बता दें कि फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे को डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने बनाया है. इसमें कोंकणा और भूमि संग अमोल पराशर, विक्रांत मैसी, कुबरा सैत और करण कुंद्रा नजर आएंगे. अलंकृता ने इससे पहले फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का को बनाया था, जिसे खूब प्यारा मिला. इस फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement