Advertisement

फरहान अख्तर ने रिवील की डॉन 3 की कहानी? बताया क्यों रणवीर से किया शाहरुख को रिप्लेस

फरहान अख्तर इन दिनों डॉन की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म के तीसरे पार्ट का प्लॉट तय कर लिया है. तभी तो उन्होने रणवीर सिंह को कास्ट किया है. उनका मानना है कि जो कहानी उन्होंने लिखी है उसके हिसाब से शाहरुख इस रोल के लिए फिट नहीं होंगे.

शाहरुख खान, रणवीर सिंह शाहरुख खान, रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

फरहान अख्तर ने जबसे डॉन 3 अनाउंस की है, तब से फैंस के बीच फिल्म की खूब चर्चा है. लेकिन वहीं शाहरुख खान को रणवीर सिंह से रिप्लेस किए जाने पर थोड़े से निराश भी हैं. हालांकि फरहान ने ऐसा करने की बड़ी वजह बताई है. फरहान ने अपनी बातों में डॉन 3 के प्लॉट को लेकर बड़ा हिंट भी दिया है. जानकारों की मानें तो 'डॉन' की कहानी डॉन कैसे बना को लेकर हो सकती है.  

Advertisement

शाहरुख की जगह रणवीर क्यों?

फरहान अख्तर इन दिनों डॉन की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म के तीसरे पार्ट का प्लॉट तय कर लिया है. तभी तो उन्होने रणवीर सिंह को कास्ट किया है. उनका मानना है कि जो कहानी उन्होंने लिखी है उसके हिसाब से शाहरुख इस रोल के लिए फिट नहीं होंगे. फरहान ने बताया कि वो भी शाहरुख के साथ ही काम करना चाह रहे थे लेकिन कहानी के हिसाब से ये पॉसिबल नहीं है. 

फरहान ने फेय डिसूजा को दिए इंटरव्यू में कहा- जब मैंने पहली बार डॉन 3 के बारे में सोचना शुरू किया, तो जाहिर है, मैंने शाहरुख को लेकर कुछ लिखने के बारे में सोचा. लेकिन किसी तरह हम कहानी को आगे बढ़ाने के लिए सही दिशा नहीं ढूंढ पाए. हम इस पर कॉमन सहमति नहीं बना पाए- इसलिए ऐसा नहीं हो सका. तो मैंने सोचा, चलो मैं इस बारे में फिर से सोचता हूं कि मैं फिल्म के साथ क्या करना चाहता हूं और थोड़ा पीछे लौटता हूं. 

Advertisement

डॉन कैसे बना डॉन पर बेस्ड होगी फिल्म?

फरहान आगे बोले- 'डॉन को डॉन बनाने वाली कहानी' की तरफ थोड़ा और आगे बढ़ता हूं, और तब मैंने इसे लिखना शुरू किया. फिर, इसने अपने लाइफ में आनी शुरू हुई. और जाहिर है कि इसके लिए एक यंग एक्टर की जरूरत थी. इसके लिए रणवीर सिंह मुझे बिल्कुल सही इंसान लगे.

फरहान के ऐसा कहने का मतलब ये समझा जा रहा है कि डॉन 3 फिल्म की कहानी डॉन की पर्सनल लाइफ का स्पिन-ऑफ हो सकती है. जहां ये बताया जाएगा कि डॉन आखिर डॉन बना कैसे? इसके लिए यंग एक्टर की जरूरत होगी, जिसे रणवीर सिंह निभाएंगे. 

वहीं फिल्म से शोभिता धुलिपाला के भी जुड़ने की खबरें आ रही हैं. एक्ट्रेस की हाल ही में साउथ एक्टर नागा चैतन्य से सगाई हुई है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को आइटम सॉन्ग करने के लिए अप्रोच किया गया है. डॉन की रिलीज डेट 2025 के लिए रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement