Advertisement

'डॉन' फिल्म का नाम सुनकर क्यों अमिताभ बच्चन को लगा था ये अंडरवियर का नाम है

बिग बी लिखते हैं- 'डॉन' एक ऐसा नाम था, जिसे मार्केट में किसी की मंजूरी नहीं मिली थी. वे कभी नहीं समझ पाए कि इसका मतलब क्या है और उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि 'डॉन' जैसा नाम किसी हिंदी फिल्म के शीर्षक के लिए सही है'.

अमिताभ बच्चन (डॉन) अमिताभ बच्चन (डॉन)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

'डॉन का इंतजार 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है' 1978 में रिलीज अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन का यह आइकॉन‍िक डायलॉग भला कौन भूल सकता है. 70 के दशक में बनी डॉन ने अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन वाली छव‍ि को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया. लेक‍िन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के टाइटल डॉन को जब अमिताभ ने सुना था तब उन्होंने इसे अंडरगारमेंट का नाम समझ लिया था. 

Advertisement

आज 12 मई को डॉन ने 43 साल पूरे कर लिए हैं, इस खास मौके पर बताते हैं अमिताभ की इस गलतफहमी का मजेदार किस्सा. अमिताभ ने इस किस्से को कुछ साल पहले साझा किया था. बिग बी लिखते हैं- 'डॉन' एक ऐसा नाम था, जिसे मार्केट में किसी की मंजूरी नहीं मिली थी. वे कभी नहीं समझ पाए कि इसका मतलब क्या है और उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि 'डॉन' जैसा नाम किसी हिंदी फिल्म के शीर्षक के लिए सही है. अगर सच कहा जाए तो कई लोगों के लिए यह एक हास्यप्रद शीर्षक था.'

मशहूर बन‍ियान ब्रांड का नाम था डॉन

बिग बी ने यह भी कहा कि फिल्म का टाइटल सुनने में एक अंडरगारमेंट ब्रांड के जैसा लग रहा था. वे आगे लिखते हैं- "उस वक्त एक मशहूर ब्रांड के बनियान का नाम भी 'डॉन' था. बाजार में जब लोग उस बनियान कंपनी का नाम लेते थे तो सुनने में वह बिल्कुल फिल्म के शीर्षक 'डॉन' के जैसे लगता था और ऐसे में किसी फिल्म को ऐसा टाइटल देना जो किसी अंडरगारमेंट को व्यक्त कर रहा हो, ये डर से भरा हुआ था.' 

Advertisement

घर में चुलबुल पांडे बनकर घूमे सलमान तो क्या होगा? बोले- मेरी मां मुझे थप्पड़ मारेगी

'गॉडफादर' सीरीज की वजह से चली थी 'डॉन' की लहर 

अमिताभ ने यह भी बताया कि उस वक्त के लोकप्रिय 'गॉडफादर' सीरीज की वजह से 'डॉन' शब्द को इतना प्रचार मिला था. खैर, बाद में डॉन टाइटल के नाम से ही फिल्म रिलीज हुई और इसकी सफलता हम सबके सामने है. यह फिल्म आज भी हिंदी सिनेप्रेमियों के बीच वही ओहदा रखती है जो कि फिल्म के रिलीज के वक्त था.  

मोगेंबो का पोता होकर भी नहीं मिला काम, वर्धन पुरी ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी 

शाहरुख खान ने बनाई रीमेक 

फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा जीनत अमान, प्राण, हेलेन, ओम शिवपुरी इफ्तेकार और सत्येन्द्र कपूर ने भी काम किया था. शाहरुख खान ने भी इसी नाम से फिल्म का रीमेक बनाया. जिसके बाद डॉन 2 भी आई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement