Advertisement

Donald Trump Oath Ceremony: 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने ली शपथ, समारोह में पहुंचे ये सितारे

तमाम नेता और राजनेताओं के साथ-साथ हॉलीवुड इंडस्ट्री और टेक वर्ल्ड के सितारे भी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इनमें सिंगर क्रिस्टोफर माचियो, सिंगर कैरी अंडरवुड संग बॉक्सर जेक पॉल संग अन्य थे. सभी को सेरेमनी के दौरान देखा गया.

डोनाल्ड ट्रंप, सिंगर कैरी अंडरवुड डोनाल्ड ट्रंप, सिंगर कैरी अंडरवुड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की. ट्रंप 2017 के बाद दूसरी बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के शीर्ष पद पर आसीन हुए हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन, बराक ओबामा, जॉर्ज बुश समेत अन्य को देखा गया. इस शपथ ग्रहण समारोह कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यहां भारत प्रतिनिधित्व किया.

Advertisement

इन सितारों ने की शिरकत

तमाम नेता और राजनेताओं के साथ-साथ हॉलीवुड इंडस्ट्री और टेक वर्ल्ड के सितारे भी यहां नजर आए. सिंगर क्रिस्टोफर माचियो ने शपथ समारोह में 'ओह अमेरिका' गाना और अमेरिका का राष्ट्रगान परफॉर्म किया. तो वहीं सिंगर कैरी अंडरवुड ने 'अमेरिका द ब्यूटीफुल' ने गाना गाया. क्रिस्टोफर और कैरी के अलावा यहां बॉक्सर जेक पॉल, उनके भाई लोगन पॉल, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी देखा गया. सभी सोमवार को वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.

सिंगर क्रिस्टोफर माचियो (स्क्रीनग्रैब)
सिंगर कैरी अंडरवुड (स्क्रीनग्रैब)
कॉमेडियन थियो वॉन के साथ बॉक्सर जेक पॉल (गेटी इमेज)
मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस, सुंदर पिचाई और एलन मस्क

ट्रंप ने किए बड़े वादे

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के साथ चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में उनकी उल्लेखनीय वापसी हो गई. रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में वापसी की है. उन्होंने आव्रजन, शुल्क और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में कहा, 'अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है. हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे. दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. अमेरिका में अब घुसपैठ नहीं होगी. आज से, हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान किया जाएगा. हम किसी देश को खुद का अब और फायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे. हमारी संप्रभुता को दोबारा हासिल किया जाएगा. हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement