
बॉडी शेमिंग के दमदार कन्सेप्ट पर बनी हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सएल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिलीज के बाद से ही ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. लोग इस सेंसिटिव टॉपिक से रिलेट कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा इस सब्जेक्ट पर आजतक से बात की, उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें भी कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. वहीं इस फिल्म के लिए भी दोनों ने अपना वजन बढ़ाया है. इस बीच भी उन्हें कई बातें सुननी पड़ी थी.
घर से हुई फिल्म के आइडिएशन की शुरुआत
बॉडी शेमिंग यूनिवर्सल प्रॉब्लम रही है. ऐसे में वो कौन सा मोमेंट था जब आप दोनों को लगा कि इस सब्जेक्ट पर आप दोनों को बात करनी है, इसका एहसास हुआ. जवाब में हुमा कुरैशी कहती हैं, फिल्म की शुरुआत मेरे घर से ही हुई है. कोराना के दौरान हम सभी अपने घर पर थे, एक दिन मैं शाकीब, सोनाक्षी, मुदस्सर सभी एक साथ बैठे थे. जिम बंद था और हम यहां खाना खाए जा रहे थे. वहीं से आइडिया डेवलप हुआ. मुदस्सर ने कहा कि क्यों नहीं तुम दोनों को लेकर इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाया जाए. बस फिर क्या था, हम राजी हो गए. अगर सोना मना कर देती या मैं नहीं जुड़ती, तो शायद हम फिल्म बनाते ही नहीं.
बात यह है कि हम दोनों ने ही अपने फिल्मी करियर में इसे झेला है. जब सोना का डेब्यू दबंग और मेरा गैंग्स ऑफ वासेपुर से हुआ था. तो उस वक्त तो एक्टिंग की तारीफ हुई लेकिन हमारी जबरदस्त बॉडी शेमिंग हुई. मुझे लगता है कि परफॉर्मेंस को उसके वजन या लुक से जज नहीं किया जाना चाहिए था. यही बात हम पिछले कई सालों से झेलते आ रहे हैं. एक्ट्रेस को अक्सर उनके लुक और अपीयरेंस के आधार पर ही जज किया जाता है. जिसकी शिकार हम हमेशा से होते रहे हैं. इस तरह के कमेंट्स हमें अपनी पर्सनैलिटी को डेवलप नहीं करने देते हैं. हम दोनों के लिए यह काफी पर्सनल मुद्दा रहा है. इसलिए जब ट्रेलर भी आया, तो हम काफी इमोशनल हो गए थे.
हमारा फंडा यही है कि आप चाहे कुछ भी साइज या शेप के रहो, बस आपको यह कॉन्फिडेंट होना चाहिए कि आप ब्यूटीफुल हो. मैंने बचपन से बॉडी शेमिंग झेली है. लोगों को पता नहीं होता है कि आप मोटे क्यों हो. कई बार हेल्थ इश्यूज भी हो सकते हैं. मैं बहुत स्पोर्ट्स खेलती थी लेकिन फिर भी ओवरवेट थी. लेकिन मैं कॉन्फिडेंट हमेशा से रही है.
फिल्म रिव्यू से टूट गई थीं हुमा
फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज के सिलेक्शन के लिए एक ढांचा सेट कर दिया गया कि उन्हें गोरा होना है, सुपर स्लिम रहना है. ऐसे में लगता है एक्ट्रेस की सिलेक्शन में इसे लेकर कोई बदलाव आया है. सोनाक्षी कहती हैं, वो बदलाव तो हमें लाना होगा न. जब तक हम सही टॉपिक या इश्यूज में बात नहीं करते हैं, तो लोगों के नजर में ये मुद्दे आएंगे नहीं. डबल एक्सल उसी कदम की ओर एक पहल है. हुमा कहती हैं, मुझे याद है मेरी सेकेंड फिल्म में किसी ने रिव्यू दिया था कि हुमा ने एक्टिंग तो अच्छी की है लेकिन फिल्म में पांच किलो ज्यादा दिख रही है. इस लाइन ने मुझे तोड़ दिया था. मैं नई थी और लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, तो यह आपके कॉन्फिडेंस को तोड़ने के लिए काफी था. हालांकि यही पैरामिटर होता, तो शायद हम दस साल तक यहां टिक नहीं पाते.
केवल बॉडी ही नहीं बल्कि एक्ट्रेसेज की फीस कह लें या फिर उनकी फिल्मों में बड़े एक्टर काम नहीं करते हैं. इन डिफरेंस पर क्या कहना चाहेंगी. इस पर हुमा और सोनाक्षी कहती हैं, ये सवाल तो आपको हीरो से पूछनी चाहिए न. वो क्या कहते हैं. अगर वो कहते हैं कि वो एक्ट्रेस ओरियेंटेड फिल्म में काम करने को राजी हैं, तो वो मेसेज या रेकॉर्डिंग हमें भेजें, ताकि हम उसे दिखाकर अपनी फिल्मों में ले सकें.
शिखर धवन का डेब्यू
शिखर धवन के फिल्म से जुड़ने पर फिल्म के प्रोड्यूसर व एक्टर शाकीब सलीम कहते हैं, शिखर भाई बहुत स्वीट हैं. उन्हें जब फिल्म ऑफर किया, तो वो एक कॉल पर राजी हो गए हैं.
क्या कभी वजन की वजह से फिल्मों से हाथ धोना पड़ा हो. इसके जबाव में सोनाक्षी कहती हैं, मुझे याद है एक फिल्म साइन करने के बाद दस दिन में शूटिंग शुरू होनी है. उस दौरान प्रॉड्यूसर आकर कहता है कि अगर आपने वजन कम नहीं किया तो हम आपको फिल्म से रिप्लेस कर देंगे. मजे की बात यह है कि प्रोड्यूसर मेरे जान पहचान के थे और खुद वजनदार थे. मैं उनकी हिम्मत देखकर सरप्राइज हो गई थी. आखिरकार मैंने फिल्म की और अपनी शर्तों पर की थी.
मैंने उनसे ये कहा कि यह तरीका नहीं होता है कि आप किसी एक्ट्रेस से ऐसी बातें करें. हालांकि मुझे वो फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. हुमा सोनाक्षी की बात पर राजी होते हुए कहती हैं, हां हर फिल्म के पहले हम एक्ट्रेस को यही कहा जाता है कि नहीं थोड़ा और पतली हो जाओ. वहीं इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ है. रीडिंग के दौरान हम तमाम तरह के फूड खाया करते थे. कभी चाऊमिन तो कभी मोमोज तो कभी भेल पूरी खाकर फिल्म शूटिंग करते थे. ये मजेदार एक्स्पीरियंस रहा था. सोनाक्षी ने इस फिल्म के लिए 17 किलो वजन बढ़ाया था, तो वहीं मैंने उससे पांच किलो वजन बढ़ाया था. वजन बढ़ाने के बाद हमने काफी लिब्रेट महसूस किया था.
डबल एक्सएल फिल्म समाज की सोच पर करारा वार करने का दम रखने वाली एक फिल्म है. फिल्म 4 नवम्बर को थियेटर में रिलीज होगी.