Advertisement

Dr Arora Gupt Rog Visheshagya Review: सुहागरात का वो सच...जिसने बनाया सेक्सोलॉजिस्ट, कुमुद मिश्रा का उम्दा काम, मजेदार है सीरीज

सेक्स प्रॉब्लम को हमेशा टैबू ही माना गया है. सेक्स की समस्याओं पर लोग खुलकर बात करने में कतराते हैं. ऐसे ही लोगों की जुबान बनकर रिलीज हुई है नई वेब सीरीज. डॉक्टर अरोड़ा जो कि सेक्सोलॉजिस्ट हैं, गुप्त रोग समस्याओं का हल निकालेंगे. जानें कैसी बनी है ये वेब सीरीज.

 डॉक्टर अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ का पोस्टर डॉक्टर अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ का पोस्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
फिल्म:Dr Arora Gupt Rog Visheshagya
3/5
  • कलाकार : Kumud Mishra, Gaurav Parajuli, Vivek Mushran, Vidya Malvade, Raj Arjun
  • निर्देशक :Sajid Ali, Archit Kumar, Nidhi Sethia Nair

डॉक्टर अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ, एक सीरीज जो उस मुद्दे पर चोट करती है, जिसके बारे में लोग खुलकर बात तक करना पसंद नहीं करते. किसी और से तो छोड़ दीजिए अपने पार्टनर से भी शेयर करने में कतराते हैं. सेक्सोलोजिस्ट के पास जाना, तो मानो जैसे लाइफ की सबसे बड़ी ट्रैजिडी समझते हैं. ऐसे लोगों की हिचक दूर करने अब आ गए हैं डॉक्टर अरोड़ा.

Advertisement

सेक्स एजुकेशन/प्रॉब्लम पर वेस्ट में कई कंटेंट देखने को मिल जाएंगे. मगर इंडिया में कम ही ऐसा कंटेंट देखने को मिलता है. रोमांटिक मूवीज के मास्टर इम्तियाज अली ने लव स्टोरीज से इतर मैरिड लाइफ की गुप्त समस्याओं पर सीरीज बनाई है. वे इस सीरीज के क्रिएटर हैं. इम्तियाज की हार्ड कोर रोमांटिक स्टोरीज तो सीरीज में देखने को नहीं मिलेगी तो फिर क्या ये सीरीज देखने लायक है? पढ़ें रिव्यू

क्या है कहानी?
कहानी है गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरोड़ा (कुमुद मिश्रा) की. जो लोगों की सेक्स समस्याओं का समाधान करते हैं. झांसी, मोरेना, सवाई माधोपुर... इन तीन शहरों में वे क्लीनिक चलाते हैं. लोगों की सेक्स समस्याओं का हल निकालने वाले डॉक्टर अरोड़ा खुद भी इससे दो चार हो चुके हैं. सुहागरात के दिन उन्हें अपने गुप्त रोग का पता चलता है. लाख कोशिशें की, दवाईयां खाईं मगर समस्या नहीं सुलझी. अंत में पत्नी ही छोड़कर भाग गई. किसी और से शादी कर ली. डॉक्टर अरोड़ा की पर्सनल लाइफ की ऐसी धज्जियां उड़ीं कि खुद ही गुप्त रोग विशेषज्ञ बन गए. कमाल की बात ये है कि उनके पहले पेशेंट वे खुद थे. उन्होंने अपनी गुप्त समस्याओं को ठीक किया. 

Advertisement

अपने जैसे लाखों लोगों के आज वे मसीहा हैं और उनकी गुप्त समस्याओं का हल निकालते हैं. डॉक्टर अरोड़ा की फ्लैशबैक यादों के साथ सीरीज में उनके पेशेंट की कहानियां भी साथ में चलती हैं. सभी कहानियां मजेदार हैं. इन कहानियों के जरिए उन लोगों की बेचैनी, ट्रॉमा को हल्के फुल्के अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है. 

कैसी है सीरीज?

डॉक्टर अरोड़ा जिस सब्जेक्ट पर बनी है उसपर कम ही प्रोजेक्ट बनते हैं. बोल्ड कंटेंट को सीरीज में जिस तरह से हल्के फुल्के अंदाज में दिखाया गया है उसकी तारीफ बनती है. कहीं भी आपको वल्गैरिटी या फूहड़पन नहीं दिखेगा. संजीदगी से सेक्स प्रॉब्लम से जुड़े पहलुओं पर बात की गई है. सीरीज वन मैन शो है. पूरी सीरीज में डॉक्टर अरोड़ा यानी कुमुद मिश्रा छा गए. अभी तक साइड रोल्स में नजर आने वाले कुमुद मिश्रा को इस सीरीज ने परफॉर्म करने का अच्छा स्पेस दिया है. सेक्सोलॉजिस्ट बने कुमुद मिश्रा की संजीदा एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी. कुमुद मिश्रा जैसे मंझे कलाकार के काम को जज करना बेमानी ही होगी. वे उम्दा लगे हैं. कुमुद मिश्रा के अलावा सीरीज  में नजर आए सभी कलाकार अपने अपने रोल में फिट हैं. सभी का काम बढ़िया है. 

गौरव Parajuli ने अच्छा काम किया है. मासूमियत और एग्रेशन के मिक्स को उन्होंने अच्छा पकड़ा है. विद्या मालवड़े, राज अर्जुन, विवेक मुशरन भी निराश नहीं करेंगे. फिरंगी बाबी के मजेदार रोल में राज अर्जुन का जवाब नहीं. वे काफी एंटरटेनिंग लगे. सीरीज का प्लस पॉइंट है कि इसमें बिना किसी डबल मीनिंग जोक्स और चीप ह्यूमर के कहानी को पूरा किया गया है. कोई भी सीन/बातचीत आपको अनकंफर्टेबल नहीं बनाती.

Advertisement

कहां रह गई कमी?
डॉक्टर अरोड़ा और उनके मरीजों की कहानी और दमदार हो सकती थी. कहानी में कई सारे फ्लॉज हैं. हर कहानी को ऐसा लगा जैसे जल्दी समअप करने की कोशिश है. नैरेटिव अगर और डीप होता, तो मजा आने वाले था. 

देखनी चाहिए या नहीं?
डॉक्टर अरोड़ा लाइट हार्टेड सीरीज है. जिसे देखा जा सकता है. इसे देख आप निराश तो बिल्कुल नहीं होंगे. उल्टा सेक्स समस्याओं को लेकर जागरुक ही होंगे. क्योंकि जब तक गुप्त रहेगा... तब तक रोग रहेगा. वीकेंड में खाली हैं तो ये सीरीज देखी जा सकती है. कुमुद मिश्रा की उम्दा अदाकारी के लिए ये सीरीज देखनी बनती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement