Advertisement

पति को पब्लिकली Liplock करने पर ट्रोल हुईं Shriya Saran, अब हेटर्स को दिया जवाब, बोलीं- मुझे जो करना है...

हाल ही में ‘दृश्यम 2’ की स्क्रीनिंग में श्रिया सरन अपने पति को सबके सामने लिपलॉक करती दिखी थीं. एक्ट्रेस की पति को किस करते हुए तस्वीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और लोगों ने कपल को पब्लिक प्लेस में रोमांटिक होने पर खूब ट्रोल किया. अब श्रिया ने अपने हेटर्स को जवाब दिया है. 

 श्रिया सरन श्रिया सरन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन और उनके हसबैंड की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. श्रिया पब्लिकली खुलेआम अपने पति पर प्यार लुटाती हैं. वे पति को पब्लिक प्लेस में लिपलॉक करने से भी हिचकती नहीं हैं. लेकिन एक्ट्रेस के इसी बेबाकपन की वजह से उन्हें लोगों की काफी बातें सुनने को मिलती हैं. श्रिया ने अब अपनी ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. 

Advertisement

हेटर्स को श्रिया का जवाब

हाल ही में ‘दृश्यम 2’ की स्क्रीनिंग में श्रिया सरन अपने पति को सबके सामने लिपलॉक करती दिखी थीं. इसके बाद एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर पति संग स्पॉट किया गया था. वहां भी पैपराजी को पोज देते हुए श्रिया ने पब्लिकली पति को लिप किस किया था. एक्ट्रेस की पति को किस करते हुए तस्वीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और लोगों ने कपल को पब्लिक प्लेस में रोमांटिक होने पर खूब ट्रोल किया. अब श्रिया ने अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है. 

श्रिया ने News18 को दिए इंटरव्यू में पति को किस करने पर हुई ट्रोलिंग पर बात की. श्रिया से पूछा गया कि पति को पब्लिक प्लेस में किस करने पर जो ट्रोलिंग होती है, वो उससे कैसे डील करती हैं? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- मेरे हसबैंड को लगता है कि मुझे किस करना नॉर्मल बात ही है. मुझे लगता है कि ये एक खूबसूरत चीज है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति को ये लॉजिक ही समझ नहीं आता कि अपनी पत्नी को किस करने पर वो ट्रोल क्यों होते हैं.  

Advertisement

ट्रोलिंग को कैसे करती हैं हैंडल?

इस सवाल का जवाब देते हुए श्रिया ने कहा- मैं खराब कमेंट्स नहीं पढ़ती हूं और ना उनपर रिएक्ट करती हूं. लिखना उनका (ट्रोल) का काम है और इग्नोर करना मेरा काम है. मुझे जो करना है, मैं बस वही करती हूं. 

श्रिया की 'दृश्यम 2' कर रही ताबड़तोड़ कमाई

श्रिया सरन की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फिल्म में अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में हैं. आपने अगर अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो जल्दी से देख लीजिए. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement