Advertisement

Drishyam 2 Box Office Collection Day 7: 100 करोड़ के पार अजय देवगन की फिल्म, पहले हफ्ते में तोड़े कमाई के ये रिकॉर्ड

100 करोड़ का आंकड़ा तो अजय देेवगन की मूवी दृश्यम 2 ने आसानी से पार कर दिया. लेकिन इसके आगे की राह फिल्म के लिए आसान नहीं रहने वाली है. क्योंकि 25 नवंबर को सिनेमाघरों में वरुण धवन और कृति सेनन की मूवी भेड़िया भी रिलीज हुई है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश होना लाजमी है.

अजय देवगन अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. अजय देवगन ने साबित कर दिया कि वो 100 करोड़ क्लब के मास्टर हैं. उनकी हालिया रिलीज मूवी दृश्यम 2 ने महज 7 दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दृश्यम 2 की नॉनस्टॉप कमाई की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है.

Advertisement

100 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
जिसकी उम्मीद थी वही हुआ. अजय देवगन की मूवी ने पहले हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में एंट्री पा ली. रिलीज के पहले दिन से अजय की फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 15.38 करोड़, शनिवार को 21.59 करोड़, रविवार को 27.17 करोड़, सोमवार 11.87 करोड़, मंगलवार को 10.48 करोड़, बुधवार को 9.55 करोड़ कमाए. शुरुआती रुझानों के मुताबिक दृश्यम 2 ने गुरुवार को 8.70 करोड़ कमाए हैं. 7 दिनों का कुल कलेक्शन इंडिया में 104.74 करोड़ हुआ है. दृश्यम 2 इस साल (2022) सेंचुरी मारने वाली 5वीं हिंदी फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं दृश्यम 2, अजय देवगन के करियर की 100 करोड़ में शामिल होने वाली 13वीं मूवी बन गई है.

दृश्यम 2 ने तोड़े ये रिकॉर्ड
अजय देवगन की मूवी ने इस साल की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 को पछाड़ दिया है. कार्तिक आर्यन की मूवी ने पहले हफ्ते में 92.05 करोड़ ही कमाए थे. वहीं दृश्यम 2 ने पहले हफ्ते में 100 करोड़ ही पार कर लिया. भूल भुलैया 2 के लाइफटाइम कलेक्शन (185.92 करोड़) को भी क्या दृश्यम 2 पछाड़ पाएगी, आने वाले दिनों में इसका भी जवाब मिलने वाला है.

Advertisement

100 करोड़ का आंकड़ा तो दृश्यम 2 ने आसानी से पार कर दिया. लेकिन इसके आगे की राह फिल्म के लिए आसान नहीं रहने वाली है. क्योंकि 25 नवंबर को सिनेमाघरों में वरुण धवन और कृति सेनन की मूवी भेड़िया भी रिलीज हुई है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश होना लाजमी है. दोनों मूवीज में कौन किसपर भारी पड़ेगा, ये आने वाले दिनों में मालूम पड़ ही जाएगा. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म दृश्यम 2 की धुआंधार कमाई बॉलीवुड के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, श्रेया सरन, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता अहम रोल में दिखे.

क्रिटिक्स और फैंस को पसंद आ रही ये फिल्म आपको कितनी पसंद आई, हमें जरूर बताइएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement