Advertisement

Drishyam 2 Teaser Out: फिर खुलेगी मर्डर मिस्ट्री, मां को मिलेगा लापता बेटा या विजय सलगांवकर का खेल होगा खत्म?

दृश्यम 2 का टीजर रिलीज हो गया है. अजय देवगन दृश्यम 2 लेकर आ रहे हैं. मर्डर मिस्ट्री के दफ्न राज फिर से खुलने वाले हैं. विजय सलगांवकर अपने परिवार संग लौट रहा है. टीजर को मूवी लवर्स काफी पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म नवंबर 18, 2022 को रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट सुपरहिट रहा था.

दृश्यम 2 का पोस्टर दृश्यम 2 का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

2 और 3 अक्टूबर 2014 को स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग में क्या हुआ था? अजय देवगन की फिल्म दृश्यम देखने वालों के मन में ये सवाल आज भी बना हुआ है. पर अब इसका जवाब मिलने वाला है. क्योंकि विजय सलगांवकर अपने परिवार संग फिर से लौट रहा है. जी हां, अजय देवगन दृश्यम 2 लेकर आ रहे हैं. मर्डर मिस्ट्री के दफ्न राज खुले इससे पहले मूवी का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

कैसा है टीजर?

दृश्यम 2 की पहली झलक रोमांच पैदा करती है. टीजर में पुरानी और आगे की कहानी मिक्स कर दिखाई गई है. सेकंड पार्ट में कहानी और इंटेंस हो गई है. एक मां को उसका लापता बेटा मिलेगा या फिर विजय को अपना जुर्म कुबूल करना पड़ेगा, फिल्म की रिलीज के बाद ही इसका जवाब मिल पाएगा. सोशल मीडिया पर टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है.

2015 को दृश्यम रिलीज हुई थी. अजय देवगन, श्रेया सरन, मृणाल जाधव, इशिता, तब्बू और रजत कपूर की ये फिल्म सुपरहिट रही थी. दृश्यम का सेकंड पार्ट नवंबर 18, 2022 को रिलीज के लिए शेड्यूल है. फिल्म की स्टारकास्ट पुरानी वाली रखी गई है. फिल्म दृश्यम में अजय ने विजय सलगांवकर का रोल प्ले किया था.  

देखें टीजर...

क्या है दृश्यम की कहानी?

Advertisement

विजय सलगांवकर, वो शख्स जो हर हाल में अपने परिवार को बचाना चाहता है. विजय की बेटी को एक लड़का ब्लैकमेल कर रहा था. उसका गलती से मर्डर हो जाता है. बेटी से हुए इस मर्डर के बाद अजय हर हाल में अपनी बेटी और पूरे परिवार को बचाता है. सारे सबूत मिटा देता है और परिवार के साथ पणजी ट्रिप पर जाता है. वे एक आश्रम में भी जाते हैं, फिल्म देखते हैं, रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं. किसी तरह पुलिस से बेटी और परिवार को बचाने के बाद अब सेकंड पार्ट में विजय फिर से नई चुनौतियों का सामना करेगा. कई बड़े राज खुलेंगे. तब्बू फिल्म में पुलिस अफसर के रोल में हैं. मीरा देशमुख का किरदार निभा रही हैं. फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है.

बॉक्स ऑफिस पर होगा अजय का धमाल

दृश्यम मूवी इसी नाम से बनी मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है. इसे निशिकांत कामत ने बनाया था. मलयालम में दृश्यम 2 रिलीज हो चुकी है. इसके सेकंड पार्ट को काफी पसंद किया गया. देखना होगा दृश्यम 2 के हिंदी वर्जन को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. टीजर रिलीज के बाद लोगों को इसका ट्रेलर देखने की उत्सुकता है. मगर इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म नवंबर में रिलीज होगी.

Advertisement

दृश्यम 2 से पहले इस साल रिलीज हुए अजय देवगन के प्रोजेक्ट्स को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. उनकी पिछली रिलीज रनवे खास नहीं चली. हां, जिन मूवीज में अजय का कैमियो था उन्होंने जबरदस्त परफॉर्म किया.

आपको कैसी लगी दृश्यम 2 की पहली झलक?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement