Advertisement

मौत के सौदागरों पर शिकंजा, दिल्ली में ड्रग पेडलर गिरफ्तार, मिला 1 किलो से ज्यादा चरस

गौरव चोपड़ा उर्फ राहुल बाबा दिल्ली के गौतम नगर का रहने वाला है. उसकी उम्र 36 साल है. वो पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि राहुल बाबा नारकोटिक्स सब्सटांस का गैर-कानूनी काम करता है. उसे पहले हौज खास पुलिस थाने के Delhi Excise Act में गिरफ्तार किया गया था. 

ड्रग डीलर गौरव चोपड़ा उर्फ राहुल बाबा ड्रग डीलर गौरव चोपड़ा उर्फ राहुल बाबा
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

सुशांत केस में ड्रग्स पेडलर्स की धरपकड़ नारकोटिक्स की टीम कर रही है. इस मामले में एनसीबी की मुंबई के बाहर भी जांच जारी थी जो अब रंग लायी हैं. दक्षिणी दिल्ली से एक ड्रग डीलर को गिरफतार किया गया है. इस डीलर का नाम गौरव चोपड़ा है, जिसे राहुल बाबा के नाम से भी जाना जाता है. राहुल बाबा के पास से 1.028  चरस यानी हशीश बरामद किया गया है. 

Advertisement

गौरव चोपड़ा उर्फ राहुल बाबा दिल्ली के गौतम नगर का रहने वाला है. उसकी उम्र 36 साल है. वो पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि राहुल बाबा नारकोटिक्स सब्सटांस का गैर-कानूनी काम करता है. उसे पहले हौज खास पुलिस थाने के Delhi Excise Act में गिरफ्तार किया गया था. 

जाल बिछाकर की गिरफ्तारी

दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट नारकोटिक्स स्क्वाड का काम एरेस में जांच करना था. टीम के सूत्रों की माने तो नारकोटिक्स स्क्वाड ने लोकल लोगों से पूछताछ की और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से पता लगा रहे थे. इसी की वजह से 25/26 सितम्बर की रात को एक ड्रग पेडलर के बारे में उन्हें सीक्रेट जानकारी मिली. बताया गया कि ये पेडलर दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के मदन मोहन मालवीय अस्पताल के पास है. इसके बाद सीनियर अफसरों को इसकी खबर दी गई और बहुत चालाकी से काम करते हुए इसे पकड़ा गया. 

Advertisement

इस ड्रग पेडलर को पकड़ने के लिए नारकोटिक्स स्क्वाड ने मालवीय नगर के मदन मोहन मालवीय अस्पताल के पास जाल बिछाया. एक शख्स को संदेहजनक हालत में घूमता पाया गया. जानकर के बताने पर नारकोटिक्स की टीम ने शख्स को पकड़ा. बाद में उसकी पहचान गौरव चोपड़ा के नाम से हुई, जिसे राहुल बाबा के नाम से भी जाना जाता है. राहुल बाबा के पास उस समय 1.028 किलो चरस मौजूद था, जिसे जब्त कर लिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement