Advertisement

'डंकी' के लिए 2 दिन में बिके डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट, शाहरुख की फिल्म के लिए तेजी से हो रही थिएटर्स की एडवांस बुकिंग

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' थिएटर्स इमं रिलीज के लिए तैयार है. 'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख इस साल तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं. जनता में फिल्म के लिए तगड़ी एक्साइटमेंट है और एडवांस बुकिंग में फिल्म को बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'डंकी' बेहतरीन शुरुआत के लिए तैयार नजर आ रही है.

'डंकी' में शाहरुख खान 'डंकी' में शाहरुख खान
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

एक ही साल में दो बड़ी ब्लॉकबस्टर डिलीवर करने के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर से थिएटर्स में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. 'पठान' और 'जवान' के बाद इस साल उनकी तीसरी फिल्म 'डंकी' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज में अभी 3 दिन का समय बाकी है और फिल्म की एडवांस बुकिंग तेजी से चल रही है. 

Advertisement

'3 इडियट्स', 'पी के' और 'संजू' जैसी बड़ी फिल्में दे चुके राजकुमार हिरानी के साथ ये शाहरुख की पहली फिल्म है. 'डंकी' का ट्रेलर ये इशारा दे चुका है कि फिल्म बहुत इमोशनल होने वाली है और इसमें कॉमेडी का भी पर्याप्त डोज होगा. बेहद कामयाब डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी को साथ देखने के लिए जनता भी पूरी तैयारी किए बैठी है और फिल्म को एडवांस बुकिंग में बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

दो दिन में बुक हुए डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट 
'डंकी' के मेकर्स ने शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट शेयर की. ऑडियंस तभी से फिल्म के लिए अपनी सीट बुक करने में तेजी से जुटी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शाहरुख की फिल्म के लिए नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में ही अबतक 66 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. 

Advertisement

ओवरऑल बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, दो दिनों में 'डंकी' के पहले दिन के लिए डेढ़ लाक से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस दमदार एडवांस बुकिंग से फिल्म ने अबतक 5 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 

सॉलिड ओपनिंग के लिए तैयार शाहरुख की तीसरी फिल्म 
एडवांस बुकिंग का ट्रेंड ये कहता है कि 'डंकी' पहले दिन 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है. हालांकि, सोमवार से फिल्म की एडवांस बुकिंग में तेजी आएगी और रिलीज करीब आने के साथ-साथ फिल्म और भी ज्यादा टिकट बुक होंगे. ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं होगी अगर शाहरुख की तीसरी रिलीज 40 करोड़ की रेंज में ओपनिंग कर जाए. 

'पठान' और 'जवान' दोनों ने पहले दिन ओपनिंग के ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाए थे. इसीलिए 'डंकी' सभी ट्रेड को तगड़े ओपनिंग कलेक्शन की उम्मीद है. लेकिन 'डंकी' के मामले में दो चीजें बदली हुई हैं. किंग खान की पिछली दोनों फिल्में हिंदी के साथ ही दूसरी भाषाओं में भी रिलीज हुई थीं. ऊपर से ये दोनों एक्शन फिल्में थीं, जिनका क्रेज ज्यादा रहता है. 'डंकी' एक फैमिली फिल्म है और इसमें एक्शन मसाला उतना ज्यादा नहीं है.

पहले दिन 'डंकी' को अच्छी खासी स्क्रीन्स मिलेंगी लेकिन दूसरे ही दिन से प्रभास की बड़ी फिल्म 'सलार' भी इसके सामने थिएटर्स में होगी, जो 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों को ठीकठाक स्क्रीन्स देने में थिएटर्स के पसीने छूट रहे हैं. 'डंकी' के मामले में सबसे भरोसेमंद चीज राजकुमार हिरानी का पिछला रिकॉर्ड और शाहरुख का स्टारडम है. फिल्म के रिव्यूज पर कहानी बहुत डिपेंड करेगी. अगर फिल्म को सॉलिड रिव्यू मिले तो इसे आने वाली छुट्टियों का पूरा फायदा मिलेगा और 'डंकी' का पहले हफ्ते में ही तगड़ी कमाई करेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement