
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' पिछले गुरुवार थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'पठान' और 'जवान' के बाद इस साल शाहरुख की इस तीसरी फिल्म से जनता को बहुत उम्मीदें थीं. ऊपर से शाहरुख पहली बार बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे थे. 'डंकी' रिलीज हुई तो क्रिटिक्स से इसे मिलेजुला रिस्पॉन्स मिला. मगर इमोशनल कहानी वाली इस फिल्म को अपने हिस्से के दर्शक खूब मिलने लगे और जिससे बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से इसकी सॉलिड कमाई हो रही है.
थिएटर्स में एक हफ्ता पूरा कर चुकी शाहरुख की इस फिल्म ने एक सॉलिड कलेक्शन जुटा लिया है. 'डंकी' शाहरुख ई इस साल आई पिछली दो फिल्मों से बहुत अलग है. इसमें एक्शन नहीं है, हीरो को तगड़ा दिखाने वाले मोमेंट्स की भी कमी है. फिल्म की कहानी का सारा फोकस एक इमोशनल ड्रामा पर है. ये ड्रामा फैमिली ऑडियंस को खूब भा रहा है और परिवार के साथ फिल्म देख रहे दर्शक थिएटर्स से खुश होकर लौट रहे हैं. फैमिली ऑडियंस के सपोर्ट ने 'डंकी' को बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार बना दिया है.
150 करोड़ पार पहुंची डंकी
बुधवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि शाहरुख की फिल्म ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 9 से 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. सैकनिल्क के हिसाब से मंगलवार को फिल्म ने इंडिया में 11.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसकी कमाई 141 करोड़ से ज्यादा हो गई थी.
बुधवार के बिजनेस के बाद 'डंकी' का नेट कलेक्शन 7 दिन में 150 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर गया है. शाहरुख की इस साल रिलीज हुई फिल्मों 'पठान' और 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को नए सिरे से लिख डाला था, इसलिए 'डंकी' से भी लोग ऐसी ही कुछ उम्मीद कर रहे थे. मगर 'डंकी' एकदम अलग तरह की फिल्म है और इमोशनल ड्रामा लेकर आने वाली इस फिल्म से इस तरह की कमाई एक बड़ी बात है.
'डंकी' बनेगी साल की सबसे बड़ी नॉन-एक्शन फिल्म
इस साल बॉलीवुड से फैमिली ऑडियंस को अपील करने वाली कई अच्छी फिल्में आईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी सॉलिड कमाई की. 'जरा हटके जरा बचके', 'सत्यप्रेम की कथा', 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी नॉन-एक्शन फिल्मों का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दमदार रहा.
'डंकी' ने 7 दिन की कमाई से रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' को पीछे छोड़ दिया है. रणबीर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 149 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अभी तक 2023 की सबसे बड़ी नॉन-एक्शन, फैमिली ऑडियंस वाली फिल्म थी. इसका नेट इंडिया कलेक्शन 153 करोड़ रुपये था रहा था. 'डंकी' 8वें दिन की कमाई से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को भी पीछे छोड़ देगी.