Advertisement

पहले दिन ही दमदार कमाई के लिए तैयार 'डंकी', गदर 2 से बड़ी ओपनिंग लेगी शाहरुख की तीसरी फिल्म?

राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. डायरेक्टर-हीरो का ये कॉम्बिनेशन पहली बार बड़े पर्दे पर आया है. फिल्म के लिए जनता बहुत एक्साइटेड है और फिल्म की एडवांस बुकिंग सॉलिड है.

'डंकी' में शाहरुख खान 'डंकी' में शाहरुख खान
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान की इस साल तीसरी फिल्म 'डंकी', थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 'पठान' और 'जवान' की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद, शाहरुख 2023 को जाते-जाते एक शानदार नोट पर खत्म करना चाहेंगे. 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं जिन्होंने '3 इडियट्स', 'पी के' और 'संजू' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इंडस्ट्री की इन दोनों सुपरपावर्स का साथ आना 'डंकी' को दमदार बनाने वाली सबसे बड़ी बात है. 

Advertisement

शनिवार को मेकर्स ने 'डंकी' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट की थी. अब फिल्म की रिलीज में 24 घंटे का भी समय नहीं है और एडवांस बुकिंग में शाहरुख की फिल्म दमदार नजर आ रही है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'डंकी' पहले दिन 4000 से 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म एक तगड़ी ओपनिंग लेती नजर आ रही है. 

'डंकी' की सॉलिड एडवांस बुकिंग 
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख की फिल्म के लिए एडवांस में 4 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से 'डंकी' का ग्रॉस एडवांस बुकिंग कलेक्शन 12 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच चुका है. माना जा रहा है कि बुधवार का दिन खत्म होने तक ये आंकड़ा 15 करोड़ के करीब पहुंच सकता है. 

इस शानदार एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 'डंकी' पहले दिन 35 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, सारा खेल फिल्म के रिव्यूज और जनता के वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर रहेगा. हिरानी से जनता एक और तगड़े  इमोशनल ड्रामा की उम्मीद कर रही है और शाहरुख ने हमेशा की तरह दमदार परफॉरमेंस दी है. 

Advertisement

ये दोनों चीजें जनता को इम्प्रेस कर गईं तो दोपहर बाद के शोज में 'डंकी' के शोज यकीनन ज्यादा भरे हुए नजर आएंगे. ऐसा हुआ तो शाहरुख की तीसरी फिल्म बड़े आराम से 40 करोड़ तक का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है. 

'गदर 2' से ज्यादा होगी 'डंकी' की ओपनिंग?
'डंकी' का वर्ड ऑफ माउथ अगर सॉलिड हुआ तो ये बड़े आराम से 40 करोड़ की रेंज में ओपनिंग कलेक्शन करती मिलेगी. ऐसे में शाहरुख की फिल्म 'गदर 2' (40.10 करोड़ रुपये) और 'बाहुबली 2' (41 करोड़ रुपये) के ओपनिंग कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है. 

शाहरुख की पिछली दोनों फिल्मों की बात करें तो जहां 'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं 'जवान' का पहला दिन 75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन लाया था. इन दोनों फिल्मों ने अपनी-अपनी रिलीज के दिन सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था. इनके मुकाबले 'डंकी' की ओपनिंग भले नजर आ रही है, लेकिन मसाला-एक्शन-गैंगस्टर जोन में न होने के बावजूद 35-40 करोड़ की ओपनिंग किसी फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है. अब बस कुछ ही घंटों की देर, फिर पता चल जाएगा कि 'डंकी' में कितना दम है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement