Advertisement

शाहरुख खान की 'डंकी' की सॉलिड कमाई बरकरार, नया साल ले जाएगा 200 करोड़ पार

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में डटकर कमा रही है. इस इमोशनल फिल्म को फैमिली ऑडियंस का जमकर प्यार मिल रहा है. रिव्यूज मिलेजुले होने के बावजूद जनता के प्यार ने 'डंकी' को सॉलिड कमाई करवाई है. फिल्म ने अच्छे कलेक्शन के साथ अपना पहला हफ्ता पूरा किया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी का कॉम्बो थिएटर्स में इमोशनल कहानी का सॉलिड डोज दे रहा है. बॉलीवुड के सुपरस्टार और सुपरहिट डायरेक्टर की फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में जमकर माहौल बना रही है. पिछले हफ्ते आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फर्स्ट वीक कलेक्शन किया है. 

शाहरुख ने फिल्म में लीड रोल किया है और उनके साथ फिल्म में तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रांत कोचर ने भी काम किया है और विक्की कौशल ने 'डंकी' में एक स्पेशल रोल किया है, जिसकी कहानी लोगों को बहुत अपील कर रही है. इमोशन का हाई डोज देने वाली इस फिल्म ने थिएटर्स में अपना दबदबा बनाया हुआ है और सॉलिड कमाई के साथ एक तगड़ा फर्स्ट वीक कलेक्शन कर डाला है. 

Advertisement

शाहरुख की फिल्म ने डटकर की कमाई 
'3 इडियट्स', पीके और 'संजू' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके राजकुमार हिरानी ने 'डंकी' डायरेक्ट की है. इस फिल्म के लिए क्रिटिक्स के रिव्यू मिलेजुले रहे लेकिन जनता को फिल्म का इमोशनल ड्रामा पसंद आ रहा है. एक नॉस्टैल्जिया टाइप का फील लेकर आई इस कहानी को अपने हिस्से के दर्शक मिलने शुरू हो गए, जिससे बॉक्स ऑफिस का मीटर भी लगातार चलता रहा. 

पिछले गुरुवार को रिलीज हुई 'डंकी' का एक हफ्ता तो बुधवार को पूरा हो गया. मगर बॉक्स ऑफिस के हिसाब से इसका फर्स्ट वीक कलेक्शन इस गुरुवार तक, यानी 8 दिन का जोड़ा जाएगा. शाहरुख की फिल्म ने अपने एक्स्ट्रा लंबे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार रखा और पहले 7 दिन तक इसकी कमाई लगातार डबल डिजिट्स में रही. 

Advertisement

ट्रेड रिपोर्ट्स बताई हैं कि 8 वें दिन फिल्म ने पहली बार 10 करोड़ रुपये से कम कलेक्शन किया है. इस गुरुवार फिल्म का कलेक्शन 9 करोड़ रुपये तक रहने का अनुमान है. अब 8 दिन में 'डंकी' का नेट इंडिया कलेक्शन 161 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है. 

न्यू ईयर लाएगा नया माइलस्टोन 
शुक्रवार से शाहरुख की फिल्म का थिएटर्स में दूसरा हफ्ता शुरू हो जाएगा. फिल्म का दूसरा वीकेंड न्यू ईयर के साथ आ रहा है और ये फिल्म को तगड़ा जंप दिलाएगा. अपने दूसरे शनिवार-रविवार को 'डंकी' बड़ा जंप ले सकती है. दूसरे वीकेंड के बाद शाहरुख की फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement