Advertisement

किस एक्टर संग काम करना चाहती हैं भूमि पेडनकर? लिये इन 3 हीरो के नाम

भूमि पेडनेकर से पूछा गया कि वे किस एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं और क्यों? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने तीन बॉलीवुड हीरो के नाम लिये. भूमि पेडनेकर ने शाहिद कपूर, आमिर खान, शाहरुख खान का नाम लिया.

भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • किस एक्टर संग काम करना चाहेंगी भूमि
  • भूमि ने ऋतिक रोशन को बताया अपना पहला क्रश
  • पैनडेमिक पर क्या बोलीं भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स 2021 में हिस्सा लिया. यहां भूमि ने अपने फिल्मी प्रोजेक्ट, कोरोना से जंग लड़ने, बॉलीवुड में आउटसाइडर होने और पैनडेमिक पर बात की. सेशन के दौरान रैपिड फायर राउंड में भूमि से मजेदार सवाल पूछे गए. इन सभी सवालों का भूमि ने बेबाकी से जवाब दिया.

किस एक्टर संग काम करना चाहेंगी भूमि पेडनेकर?
भूमि पेडनेकर से पूछा गया कि वे किस एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं और क्यों? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने तीन बॉलीवुड हीरो के नाम लिये. भूमि पेडनेकर ने शाहिद कपूर, आमिर खान, शाहरुख खान का नाम लिया. शाहिद की तारीफ करते हुए भूमि ने कहा कि मैंने हमेशा से उनके काम को पसंद किया है. अपने करियर की शुरूआत से ही शाहिद ने शानदार प्रोजेक्ट्स किए हैं. वो एक शानदार एक्टर हैं. यकीनन ही मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगी.

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह को IMDB पर मिली सबसे ज्यादा रेटिंग, इन फिल्मों को पछाड़ा
 

''आमिर खान के साथ काम करने की मुझे वजह देने की जरूरत नहीं है. वो एक महान कलाकार हैं. मैं शाहरुख खान के साथ भी काम करना पसंद करूंगी. मैं उनके साथ रोमांस करना चाहूंगी.''

BB OTT: राकेश बापत की टांग खिंचाई, शमिता शेट्टी संग शादी कराने पर तुले घरवाले
 

भूमि ने बताया उनके मां और बहन का क्रिटिसिज्म उनके लिए काफी मायने रखता है. भूमि ने बताया कि वे बॉलीवुड में सेक्सिजम, पे गैप और जेंडर बायस्ड को बदलना चाहेंगी. फिल्म इंडस्ट्री में मेल और फीमेल कलाकारों को मिल रहे वेतन में अंतर को लेकर भूमि ने पहले भी आवाज उठाई है. पे गैप का मुद्दा समय समय पर कई एक्ट्रेसेज ने उठाया है. भूमि ने एक्टर ऋतिक रोशन को अपना पहला क्रश बताया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement