Advertisement

नोरा को दिए लाखों के बैग, करोड़ों की कार, सुकेश के बयान पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर संग अपने रिश्तों को लेकर नोरा फतेही चर्चा में बनी हुई हैं. नोरा पर सुकेश से महंगे तोहफे लेने का आरोप है. सुकशे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी कई बार नोरा फतेही से पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर और नोरा फतेही को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की. 

नोरा फतेही नोरा फतेही
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • नोरा-सुकेश को आमने सामने बैठाकर पूछताछ
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने की पूछताछ

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर संग अपने रिश्तों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही चर्चा में बनी हुई हैं. नोरा पर सुकेश से महंगे तोहफे लेने का आरोप है. सुकशे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी कई बार नोरा फतेही से पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर और नोरा फतेही को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की. 

मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल पर हुई ये पूछताछ चार्जशीट का भी हिस्सा है. आजतक के हाथ इस सवाल जवाब की कॉपी लगी है. जिसमें ईडी के नोरा और सुकेश से पूछे गए सवालों और उनके जवाबों की डिटेल है. 

Advertisement

ED के सवालों पर क्या बोले नोरा-सुकेश?

ED- अपना परिचय बताएं?


नोरा फतेही- मेरा नाम नोरा फतेही है.


सुकेश चंद्रशेखर- हां मेरा नाम सुकेश है.

ED- क्या आप कभी एक दूसरे से मिले या बातचीत की?


नोरा फतेही- नहीं


सुकेश चंद्रशेखर-  हां 

ED- क्या आपने कभी एक दूसरे से 21/12/2020 से पहले बातचीत की है?


नोरा फतेही- नहीं


सुकेश चंद्रशेखर- हां मैंने दो वीक पहले एक इवेंट के पहले बात की थी.

ED- क्या सुकेश ने नोरा या उसके फैमिली फ्रेंड बॉबी खान को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी?

नोरा फतेही- शुरुआत में मुझे सुकेश ने ऑफर किया था. तब मैंने ओके कहा था पर बाद में मैंने कहा मुझे जरूरत नहीं है. तो मैंने बॉबी को इसकी जानकारी दी थी. बॉबी की सुकेश से इस सिलसिले में बात हुई थी. मैंने बॉबी को कहा कार ले लो तुम, अगर तुम्हें ये मौका मिल रहा है तो.

Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर- मैंने केवल नोरा को ये BMW कार गिफ्ट की थी. नोरा ने बीएमडब्ल्यू कार पंसद की थी. इसमें फैमिली फ्रेंड बॉबी का कोई लेना देना नहीं था.

ED- क्या आपके बीच में महंगे गिफ्ट जैसे कीमती बैग का लेन-देन हुआ था और महंगे गिफ्ट्स का?


नोरा फतेही- नहीं कभी नहीं हुआ. दरअसल एल्स कॉरपोरेशन के एक इवेंट में मैं चीफ गेस्ट थी. जहां मुझे गिफ्ट के तौर पर गुच्ची बैग और iphone 12 सबके सामने अपनी कंपनी के बिहाफ पर गिफ्ट मिला था.

सुकेश चंद्रशेखर- मैंने नोरा को 4 बैग और कुछ पैसे दीपक रमनानी के जरिये दिए थे. नोरा ने ये बैग खुद पंसद किये थे. जो प्लाडियम मॉल से लिये गए थे. मुंबई मे शाम को इस मॉल से नोरा के एक स्टाफ ने वो बैग पिक किये थे.

ED- क्या आप 21/12/2020 के बाद में सुकेश के सम्पर्क में थीं?

नोरा फतेही- नहीं , जबकि यह लगातार बॉबी के टच में था और आने वाले वक्त में बॉबी के साथ अन्य प्रोजेक्ट पर चर्चा करता था सुकेश.

सुकेश चंद्रशेखर- हां इवेंट के बाद मैंने 4, 5 दिन तक नोरा से बात की थी. फरवरी 2021 मैंने नोरा से जानकारी ली और पूछा कि वह उस कार का इस्तेमाल क्यों नही करती हैं. बाद में बॉबी के जरिए सुकेश को यह जानकारी मिलती है यानी मुझे कि वो कार सर्विस पर गयी है.

Advertisement

ED- आप लोग सोशल मीडिया के कौन कौन से प्लेटफॉर्म के जरिए बात करते थे एक दूसरे से ?


नोरा फतेही- केवल व्हाट्सएप पर और सिग्नल ऐप पर मैंने कभी बात नहीं की सुकेश से.

सुकेश चंद्रशेखर- सिग्नल और व्हाट्सएप पर मैंने नोरा से बात की थी.

ED- सुकेश ने खुद को क्या बोलकर आपसे मुलाकात की?

नोरा फतेही-  सुकेश ने खुद को शेखर बनकर मुझे से बात की और खुद को LS कॉरपोरेशन से बताया था.

सुकेश चंद्रशेखर- केवल शेखर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement