Advertisement

जैकलीन-नोरा ही नहीं, सुकेश चंद्रशेखर मामले में बॉलीवुड की 5 और एक्ट्रेस से भी होगी पूछताछ

मामले में पहले तो जैकलीन और नोरा का नाम सामने आया था मगर अब और भी एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं जिन्हें सुकेश ने अपने जाल में फंसाया. अब ईडी ने जैकलीन और नोरा के अलावा 5 और एक्ट्रेस के बारे में बताया है जिनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

सुकेश चंद्रशेखर सुकेश चंद्रशेखर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • सुकेश चंद्रशेखर मामले में और एक्ट्रेस से होनी है पूछताछ
  • जैकलीन-नोरी से पहले ही ईडी ने की है पूछताछ

बॉलीवुड में इनदिनों जो मैटर सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है वो है सुकेश चंद्रशेखर का. बॉलीवुड की बड़ी और नामी एक्ट्रेस को अपने जाल में फंसा कर सुकेश चंद्रशेखर ने उनके साथ धोखाधड़ी की. जैसे-जैसे इस मामले की जांच बढ़ रही है वैसे-वैसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. मामले में पहले तो जैकलीन और नोरा का नाम सामने आया था मगर अब और भी एक्ट्रेस के नाम हैं जिन्हें सुकेश ने अपने जाल में फंसाया. अब ईडी ने जैकलीन और नोरा के अलावा 5 और एक्ट्रेस के बारे में बताया है जिनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

पांच अन्य एक्ट्रेस से होगी पूछताछ

ईडी ने इस दौरान कहा है कि वे इन एक्ट्रेस से ये जानना चाहेगी कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर की असलियत पता थी या नहीं. इस मामले में ईडी जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की 5 और एक्ट्रेस के नाम का खुलासा करेगी. इस मामले में उन्हें विटनेस के तौर पर भी पेश किया जाएगा. उनसे ये भी पूछा जाना है कि आखिर उन्हें सुकेश चंद्रशेखर द्वारा गिफ्ट्स किसलिए मिले. जैकलीन और नोरा को सुकेश की तरफ से क्या-क्या गिफ्ट्स मिले और उनकी कीमत कितनी थी इसे लेकर भी तहकीकात जारी है. 

 

सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ की ठगी का आरोप है. इसके अलावा अब एक-एक कर इस मामले में उसके काले करतूतों का खुलासा हो रहा है. सुकेश संग जैकलीन फर्नांडिस की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं जिसमें दोनों रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं. जैकलीन जबसे ईडी संग पूछताछ में हिस्सा ले रही हैं तबसे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें देश के बाहर भी जाने की इजाजत नहीं है. तभी तो वे सलमान खान के Dbbang Tour का भी हिस्सा नहीं बन पाई थीं. 

Advertisement

Nora Fatehi की गाड़ी से हुई ऑटो की टक्कर, ड्राइवर को मारने दौड़ी भीड़, फिर हुआ ये

नोरा ने ईडी को दी सफाई

वहीं BMW कार में बैठी नोरा फतेही की भी फोटोज सामने आई हैं. ईडी ने इस मामले में नोरा फतेही से इन डेप्थ पूछताछ भी की है. इसमें नोरा ने बताया है कि वे सुकेश चंद्रशेखर को पहले से नहीं जानती थीं और एक समारोह के दौरान उनकी मुलाकात सुकेश की वाइफ लीना से हुई थी. उन्होंने ही नोरा को मेहंगे गिफ्ट्स दिए. सुकेश से उस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फेरेंसिंग के जरिए बात की थी और वे उनसे कभी नहीं मिलीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement