Advertisement

सुबह 4 बजे बर्फीले पानी में की 'फिदाई' की तैयारी, एली अवराम का खुलासा

फिदाई डांस वीड‍ियो की तैयारी को लेकर एली अवराम ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट साझा किया था. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी. गाने का एक स्ट‍िल शेयर करते हुए एली ने कैप्शन में लिखा- 'ये मैं हूं सुबह के 4 बजे, बर्फ से ठंडे पानी में...पर मुझे इससे प्यार है'.

एली अवराम (Fidaai still) एली अवराम (Fidaai still)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर एली अवराम, हिंदी सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. उनके डांस‍िंग स्क‍िल ने हर किसी को इंप्रेस किया है. कुछ समय पहले एली अवराम ने आमिर खास के साथ फिल्म कोई जाने ना में एक आइटम नंबर किया था, जिसमें उनके खूब चर्चे हुए. इससे पहले डांसर और कोर‍ियोग्राफर सलमान यूसफ खान के साथ उनका डांस वीड‍ियो फिदाई रिलीज हुआ था. इस वीड‍ियो में एली ने डांस की ऊंचाईयों को छुआ है, लेक‍िन इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत भी रही है.

Advertisement

फिदाई डांस वीड‍ियो की तैयारी को लेकर एली अवराम ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट साझा किया था. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी. गाने का एक स्ट‍िल शेयर करते हुए एली ने कैप्शन में लिखा- 'ये मैं हूं सुबह के 4 बजे, बर्फ से ठंडे पानी में...पर मुझे इससे प्यार है. कला वो चीज है जिसमें मेरी रूह सांस लेती है, और मेरी कला हमेशा प्यार, आग, मस्ती और मीठा दर्द से मिला होता है'. एली के कैप्शन से जाह‍िर है कि उन्होंने फिदाई गाने के लिए सूरज के उगने से पहले और खून जमा देने वाले पानी में अभ्यास और शूट‍िंग की थी. 

महिलाओं के लिए एली अवराम का ये मैसेज 

एली ने इस गाने के और भी स्ट‍िल्स साझा किए हैं. उन्होंने गाने में अपनी परफॉर्मेंस पर बात करते हुए लिखा था- खुद को महसूस करना और उसे दुनिया के सामने पेश करना, मेरे लिए यही आजादी है. उम्मीद करती हूं कि इस धरती की हर मह‍िला अपने अंदर की दिव्य रोशनी को जाह‍िर कर सके बिना किसी जोर-जबरदस्ती और आजादी के साथ. ऐसी मह‍िला बनें जो आप बनना चाहती हैं और जो कि आप हैं'. 

Advertisement

टूटे द‍िल का दर्द बयां करती फ‍िदाई  

गाने के बारे में बात करें तो फिदाई में एली और सलमान ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी है. यह गाना टूटे दिल के दर्द को बयां करती है. वीड‍ियो में सलमान और एली के परफेक्शन आंखों को पलक तक झपकने का मौका नहीं देती है. यह शानदार म्यूज‍िक वीड‍ियो 25 फरवरी को रिलीज किया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement