
Elvish vs Bollywood: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में आम नागरिकों की जिंदगी तबाह हो गई है. रविवार को इजरायल ने गाजा के शहर राफा पर एयर स्ट्राइक कर दी, जिसमें फिलिस्तीन के कई मासूम लोगों की जान चली गई. बॉलीवुड और टीवी सितारों ने भी राफा पर हमला करने पर इजरायल के जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाई और फिलिस्तीन के लिए इंसाफ की मांग की. फिल्मी सितारों को फिलिस्तीन के लिए परेशान देखकर एल्विश यादव ने अब उसके जवाब में ऐसी पोस्ट शेयर कर दी है, जो सोशल मीडिया पर तूफानी रफ्तार से वायरल हो रही है.
बॉलीवुड को एल्विश का जवाब?
दरअसल, जब खबरें आईं कि इजरायल ने राफा पर बमबारी की है और हमले में कई मासूमों ने अपनी जान गंवा दी है, तो कई बॉलीवुड सितारे फिलिस्तीन के सपोर्ट में आगे आए. स्वरा भास्कर, एमी जैक्सन, वरुण धवन, गौहर खान, समांथा रुथ प्रभु समेत कई सितारों ने फिलिस्तीन के सपोर्ट में पोस्ट शेयर की और लिखा 'All Eyes On Rafah'.
चर्चा में एल्विश यादव की पोस्ट
लेकिन लगता है बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूब एल्विश यादव को सितारों का फिलिस्तीन को सपोर्ट करना पसंद नहीं आया. एल्विश ने बॉलीवुड और टीवी सितारों को जवाब देते हए उनकी पोस्ट 'All Eyes On Rafah' को एडिट करके लिखा 'All Eyes On PoK'.
एल्विश की पोस्ट पर बंटे यूजर्स
बस फिर क्या था...देखते ही देखते एल्विश की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. चंद मिनटों में 'X' पर एल्विश यादव ट्रेंड करने लगे हैं. एल्विश के फैंस उनकी इस पोस्ट पर उन्हें शाबाशी दे रहे हैं. एल्विश के एक फैन ने लिखा- सच्चा इंडियन ही इंडिया के असली मुद्दों पर बात कर सकता है.
दूसरे ने लिखा- एल्विश निडर हैं, तभी वो भीड़ में भी स्टैंडआउट करते हैं.
हालांकि, राफा पर हुए हमले पर इस तरह रिएक्ट करने पर कई लोग एल्विश से नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.
#BoycottBollywood क्यों हो रहा ट्रेंड?
लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि X प्लेटफॉर्म पर #ElvishYadav के साथ #BoycottBollywood भी ट्रेंड कर रहा है. लोगों का कहना है कि जब पाकिस्तान में हिंदुओं पर जुल्म होता है. उनका धर्म बदलवाया जाता है. उन्हें टॉर्चर किया जाता है तब तो बॉलीवुड सितारे आवाज नहीं उठाते, लेकिन फिलिस्तीन के सपोर्ट में जमकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी भी हुईं ट्रोल
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में पोस्ट शेयर करके लिखा था- 'ऑल आइज ऑन रफाह'. लेकिन उनकी पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने फिलिस्तीन के सपोर्ट में रितिका की पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई
फिलिस्तीन के सपोर्ट में किसने क्या कहा?
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर करके फिलिस्तीन के सपोर्ट में अपनी आवाज उठाई. मासूम फिलिस्तीनियों के कैंप पर बमबारी करने पर स्वीरा काफी गुस्से में हैं. उन्होंने इजरायल की कड़े शब्दों में निंदा की है.
गौहर खान ने इजरायल के प्रधानमंत्री को दी बद्दुआ
राफा में हुए हमले में मारे गए लोगों की मौत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये माना कि उन्होंने निर्दोष लोगों को नुकसान ना पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे गलती हो गई और कई मासूमों की जान चली गई. ऐसे में गौहर ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गुस्सा निकाला है. उन्होंने एक पोस्ट को री-शेयर करके लिखा- उम्मीद करती हूं कि हम आपको जाहन्नम में जलता हुआ देखें. आमीन.
एक्ट्रेस हिना खान ने भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में बेहद टचिंग पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अल्लाह से रहम की दुआ मांगी. इनके अलावा दंगल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की. वरुण धवन, बिग बॉस फेम आएशा खान, शोएब इब्राहिम, श्वेता तिवारी ने भी राफा को सपोर्ट किया.