Advertisement

पिछले 5 साल में कंगना का बेस्ट वीकेंड कलेक्शन लेकर आई 'इमरजेंसी', पर अभी दूर है कामयाबी

शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'इमरजेंसी' को मिक्स रिव्यू मिले. जनता का वर्ड ऑफ माउथ भी मिक्स ही रहा. ऐसे में पहले दिन फिल्म ने बहुत एवरेज कलेक्शन के साथ शुरुआत की. हालांकि, अपने पहले वीकेंड में 'इमरजेंसी' का कलेक्शन एक पॉजिटिव ग्रोथ लेता नजर आया.

'इमरजेंसी' फिल्म रिव्यू 'इमरजेंसी' फिल्म रिव्यू
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की लेटेस्ट फिल्म 'इमरजेंसी' इन दिनों थिएटर्स में है. कंगना 2 साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. 'इमरजेंसी' इसलिए भी एक दिलचस्प प्रोजेक्ट है क्योंकि अब खुद सांसद बन चुकीं कंगना, इस फिल्म में भारत की एक आइकॉनिक पॉलिटिशियन, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. 

शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'इमरजेंसी' को मिक्स रिव्यू मिले. जनता का वर्ड ऑफ माउथ भी मिक्स ही रहा. ऐसे में पहले दिन फिल्म ने बहुत एवरेज कलेक्शन के साथ शुरुआत की. मगर अपने पहले वीकेंड में 'इमरजेंसी' का कलेक्शन एक पॉजिटिव ग्रोथ लेता नजर आया. 

Advertisement

'इमरजेंसी' का वीकेंड कलेक्शन 
रिलीज के दिन कंगना की फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की. 'सिनेमा लवर्स डे' सेलिब्रेशन की वजह से सस्ते हुए टिकट्स का फायदा फिल्म को कुछ खास नहीं मिला. हालांकि, शनिवार को 'इमरजेंसी' के कलेक्शन में ग्रोथ आया. दूसरे दिन फिल्म ने 3.6 करोड़ नेट कलेक्शन किया.

सैकनिल्क के अनुमान के हिसाब से, संडे को फिर से ग्रोथ के साथ फिल्म ने 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. यानी बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में कंगना की फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. 

पिछले 5 साल में कंगना का बेस्ट ओपनिंग वीकेंड 
कंगना की पिछली फिल्मों की बात करें तो 'तेजस' (2023) ने पहले वीकेंड में 3.30 करोड़ नेट कलेक्शन किया था. जबकि 'धाकड़' (2022) केवल 2 करोड़ ही कमा सकी थी. कई भाषाओं में रिलीज हुई उनकी पैन इंडिया फिल्म 'थलाइवी' (2021) के हिंदी वर्जन का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन सिर्फ 1 करोड़ रुपये था. 

Advertisement

5 साल पहले 2020 में आई 'पंगा', कंगना की आखिरी फिल्म थी जिसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 10 करोड़ से ज्यादा हुआ था. इस फिल्म ने 3 दिन में करीब 15 करोड़ रुपये कमाए थे. अब 5 साल बाद जाकर 'इमरजेंसी' ने पहले वीकेंड में 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. 

कैसी चल रही है 'इमरजेंसी'?
रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंगना की फिल्म बहुत बड़ी रिलीज नहीं है और इसे इंडिया में 1000 से कम ही स्क्रीन्स मिली हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो पहले वीकेंड में 'इमरजेंसी' एक सॉलिड कलेक्शन जुटाया है. हालांकि, अब सोमवार इस फिल्म के लिए बड़ा चैलेंज लेकर आएगा. हफ्ते के पहले वर्किंग डे में अगर फिल्म अपनी रफ्तार बरकरार रख पाती है, तो इसका भविष्य मजबूत होगा. 'इमरजेंसी' का रिपोर्टेड बजट करीब 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में अच्छे थिएट्रिकल बिजनेस के लिए फिल्म को पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर दम बरकरार रखना होगा. 

'इमरजेंसी' के सामने सबसे बड़ा चैलेंज अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' है, जो 24 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अक्षय की फिल्म को यकीनन थिएटर्स में ज्यादा स्क्रीन मिलेंगी. अगर 'इमरजेंसी' इस बीच कमजोर पड़ती है तो थिएटर्स में इसकी स्क्रीन्स और कम हो जाएंगी. ओपनिंग वीकेंड में 'इमरजेंसी' को बॉक्स ऑफिस पर एक शुरुआती पुश मिल चुका है, लेकिन अगर ये फिल्म थिएटर्स में कामकाजी दिनों की सुस्ती झेल जाती है तो लंबे समय बाद कंगना को एक कामयाब फिल्म मिल सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement