Advertisement

Emmy Awards 2023: एमी अवॉर्ड्स में पहुंचे जिम सरभ-शेफाली शाह, फ्लॉन्ट किए गोल्ड मेडल

एमी अवॉर्ड्स 2023 की ओपनिंग कॉकटेल नाइट में जिम सरभ, शेफाली शाह और वीर दास शामिल हुए. तीनों ने पैपराजी के कैमरा के लिए पोज किया और बातचीत भी की. इतना ही नहीं, तीनों सितारों को एमी के रेड कारपेट में शामिल होने के लिए गोल्ड पासेस और गोल्ड मेडल्स भी मिले. तीनों स्टार्स ने अपने मेडल्स को खूब फ्लॉन्ट भी किया.

वीर दास, शेफाली शाह, जिम सरभ वीर दास, शेफाली शाह, जिम सरभ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

हॉलीवुड के प्रसिद्ध टीवी अवॉर्ड शो इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन जल्द न्यूयॉर्क में होने वाला है. इस सेरेमनी में कई भारतीय सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं. एक्ट्रेस शेफाली शाह, एक्टर वीर दास और जिम सरभ ने इस अवॉर्ड शो की नॉमिनेशन लिस्ट में जगह बनाई है. वीर को बेस्ट कॉमेडी, शेफाली को बेस्ट परफॉरमेंस बाय एन एक्ट्रेस और जिम को बेस्ट परफॉरमेंस बाय एन एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

Advertisement

एमी अवॉर्ड्स 2023 की ओपनिंग कॉकटेल नाइट में जिम सरभ, शेफाली शाह और वीर दास शामिल हुए. तीनों ने पैपराजी के कैमरा के लिए पोज किया और बातचीत भी की. इतना ही नहीं, तीनों सितारों को एमी के रेड कारपेट में शामिल होने के लिए गोल्ड पासेस और गोल्ड मेडल्स भी मिले. तीनों स्टार्स ने अपने मेडल्स को खूब फ्लॉन्ट भी किया.

शेफाली शाह, वीर दास

शेफाली शाह को इस शो के लिए मिला नॉमिनेशन

शेफाली शाह को बेस्ट परफॉरमेंस बाय एन एक्ट्रेस का नॉमिनेशन अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज 'डेल्ही क्राइम' के सीजन 2 के लिए मिला है. इस सीरीज में शेफाली एक दमदार पुलिसवाली के रोल में नजर आई हैं. अवॉर्ड को पाने के लिए उनका मुकाबला डेनमार्क की एक्ट्रेस कॉनी नीलसन, यूके की बिली पाइपर और मेक्सिको की कार्ला सूजा से है.

Advertisement

क्या अवॉर्ड अपने नाम पर पाएंगे जिम?

जिम सरभ को बेस्ट परफॉरमेंस बाय एन एक्टर का नॉमिनेशन अपने सोनी लिव के शो 'रॉकेट बॉयज' के लिए मिला है. शो में उन्होंने भारत के न्यूक्लियर फिजिसिस्ट होमी जे भाभा का रोल निभाया है. अपने काम के लिए जिम काफी सराहना पाई थी. अब अवॉर्ड को जीतने के लिए जिम का मुकाबला अर्जेंटीना के एक्टर गुस्तावो बसानी, यूके के मार्टिन फ्रीमैन और स्वीडन के जोनस कार्लसन से है.

जिम सरभ

वीर दास इस अवॉर्ड शो में अपने नेटफ्लिक्स के कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए नॉमिनेशन मिला है. वीर का मुकाबला इस अवॉर्ड को जीतने के लिए फ्रांस के शो Le Flambeau, अर्जेंटीना के शो El Encargado और यूके के शो डेरी गर्ल्स सीजन 3 से है. 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के विजेताओं का ऐलान 20 नवंबर 2023 को होगा. इसी दिन न्यूयॉर्क में ये अवॉर्ड सेरेमनी होने वाली है.

(इनपुट - दिपाली पटेल) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement