Advertisement

शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस

इमरान हाशमी फोटो में शर्टलेस अवतार में जिम में खड़े हैं. इमरान ने मास्क पहना है. फोटो में उनके एब्स और टोन्ड बॉडी नजर आ रही है. फोटो कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ये बस शुरुआत है. इमरान हाशमी का ये नया अवतार देख उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं.

इमरान हाशमी इमरान हाशमी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • इमरान का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
  • फ्लॉन्ट किए एब्स, फोटो वायरल
  • टाइगर 3 में इमरान के काम करने की चर्चा

इमरान हाशमी अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर रहे हैं. एक्टर ने इंस्टा पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें एक्टर अपने एब्स को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. 42 साल के इमरान हाशमी का ये ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस सरप्राइज हो गए हैं.

इमरान हाशमी का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

इमरान हाशमी फोटो में शर्टलेस अवतार में जिम में खड़े हैं. इमरान ने मास्क पहना है. फोटो में उनके एब्स और टोन्ड बॉडी नजर आ रही है. फोटो कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ये बस शुरुआत है. इमरान हाशमी का ये नया अवतार देख उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं. कम ही ऐसा देखा गया है जब इमरान हाशमी ने बॉडी फ्लॉन्ट की हो या शर्टलेस फोटो शेयर की हो. इमरान के इस लुक से फैंस खासा इंप्रेस हैं, कमेंट बॉक्स में लोग एक्टर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

Advertisement

व्हाइट स्लिट ड्रेस में छाया प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस लुक, जानें कितनी है कीमत
 

कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इमरान हाशमी टाइगर 3 की तैयारी कर रहे हैं. खबरें हैं कि इमरान हाशमी सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 में अहम रोल निभाएंगे. ये पहली  बार होगा जब इमरान हाशमी दबंग खान संग स्क्रीन शेयर करेंगे. इस साल दिए गए एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा था कि वे इस फ्रेंचाइजी से जुड़ना पसंद करेंगे. साथ ही सलमान खान संग काम करना चाहेंगे. ये उनका एक सपना ही थो जो क्या पता पूरा हो.

Harbhajan Singh-Geeta Basra Baby: दूसरी बार मां बनीं हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा, दिया बेटे को जन्म
 

इमरान को आखिरी बार मुंबई सागा में देखा गया था. मूवी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इमरान की अपकमिंग फिल्म का नाम चेहरे है. इसमें वे अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे. रिया चक्रवर्ती भी फिल्म का अहम हिस्सा होंगी. अभी मूवी की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement