Advertisement

किसिंग सीन देकर इमरान संग केमिस्ट्री को बताया 'भाईचारा', हैरान एक्टर बोले- उनके दिमाग में कुछ और...

'आशिक बनाया आपने' में इन दोनों की केमिस्ट्री और किसिंग सीन्स ने ऐसा माहौल बनाया था जो ऑडियंस ने उस समय तक बेहद कम फिल्मों में स्क्रीन पर देखा था. लेकिन कुछ समय पहले इसके बारे में बात करते हुए तनुश्री दत्ता ने कहा था कि ये 'भाई-बहन' वाली केमिस्ट्री थी.

इमरान हाशमी तनुश्री दत्ता इमरान हाशमी तनुश्री दत्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

2005 में आई फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के गानों ने ऐसा भौकाल बनाया था कि इस फिल्म के गाने हर जगह सुनाई देते थे. लेकिन इन गानों से भी ज्यादा चर्चा अगर किसी चीज को मिली, वो थी फिल्म के लीड एक्टर्स इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता की केमिस्ट्री. 

'आशिक बनाया आपने' में इन दोनों की केमिस्ट्री और किसिंग सीन्स ने ऐसा माहौल बनाया था जो ऑडियंस ने उस समय तक बेहद कम फिल्मों में देखा था. लेकिन कुछ समय पहले इसके बारे में बात करते हुए तनुश्री दत्ता ने कहा था कि ये 'भाई-बहन' वाली केमिस्ट्री थी. अब 'आशिक बनाया आपने' में उनके कोस्टार इमरान हाशमी ने इस कमेंट का जवाब दिया है. 

Advertisement

डायरेक्टर ने उन्हें कुछ और बताया था क्या?
स्कूपहूप के साथ इंटरव्यू में, एक पूरी पीढ़ी पर 'आशिक बनाया आपने' के असर के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा, 'आपने तीन हफ्ते पहले तनुश्री का कमेंट सुना? मुझे नहीं पता वो शब्दशः उनका कोट था या क्या था. उन्होंने कहा कि ये (इमरान के साथ तनुश्री की केमिस्ट्री) भाई-बहन वाला था. मुझे लगा- 'डायरेक्टर ने उन्हें क्या बताया था और मुझे क्या बताया था?' मेरे दिमाग में कुछ और नैरेटिव चल रहा था और उनके दिमाग में कुछ और. मुझे तो कभी नहीं कहा गया था कि ये स्टोरी 'इनसेस्ट' पर थी. मुझे नहीं पता वो क्या सोच रही थीं, लेकिन ठीक है.' 

तनुश्री ने इमरान के साथ किस को कहा था 'ऑकवर्ड'
तनुश्री दत्ता ने 3 फिल्मों में इमरान हाशमी के साथ काम किया था- आशिक बनाया आपने (2005), चॉकलेट (2005) और गुड बॉय बैड बॉय (2007). हालांकि 'आशिक बनाया आपने' में उनके किसिंग सीन की आज भी खूब चर्चा होती है. पिछले साल एक इंटरव्यू में तनुश्री ने इस सीन के बारे में बात करते हुए कहा था कि इमरान के साथ उनके किसिंग सीन 'ऑकवर्ड' (अटपटे) थे और उनके साथ अपनी केमिस्ट्री को उन्होंने 'भाई-बहन' जैसी बताया था. 

Advertisement

फिल्मीज्ञान से बात करते हुए तनुश्री ने कहा था, 'सबसे बड़ी और टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेज ने किसिंग, लव-मेकिंग सीन्स किए हैं. उनको कोई कुछ नहीं बोलता. मुझसे सबको दिक्कत हो जाती है. मैं शॉर्ट-स्कर्ट पहनूं या कोई ऐसा सीन कर दूं. एक्टिंग है भाई. उसमें मेरा और इमरान का कुछ पर्सनल था नहीं. 

तनुश्री ने बताया था कि इमरान के साथ 'चॉकलेट' में भी उनका किसिंग सीन था, लेकिन वो काट दिया गया था और पहली बार उन्हें इमरान के साथ किसिंग सीन करना 'ऑकवर्ड' लगा था, मगर धीरे-धीरे ये कम होता गया. तनुश्री ने कहा था,'पर्सनली, रियल लाइफ में हमारी कोई केमिस्ट्री नहीं थी एक-दूसरे के साथ. उनकी इमेज किसर-बॉय की जरूर है, लेकिन वो बहुत कम्फर्टेबल किसर नहीं हैं.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement