Advertisement

रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में नजर आएंगे इमरान हाशमी, निभाएंगे विलेन का किरदार

फरहान अख्तर अब रणवीर सिंह के साथ अपनी 'डॉन' फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. पिछले साल ही 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट सामने आई थी, अब फिल्म से जुड़ी एक एक्साइटिंग जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इमरान हाशमी भी 'डॉन 3' का हिस्सा हो सकते हैं.

इमरान हाशमी, रणवीर सिंह इमरान हाशमी, रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

बॉलीवुड फैन्स लंबे समय से जिस एक सीक्वल पर अपडेट का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, उसमें से एक थी 'डॉन 3'. फरहान अख्तर के डायरेक्शन वाली इस फ्रैंचाइजी में लोग शाहरुख को, डॉन के रोल में देखने का इंतजार एक दशक से भी ज्यादा वक्त से कर रहे थे. मगर पिछले साल ही ये अनाउंसमेंट सामने आई कि अब रणवीर सिंह, डॉन के रोल में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

लोगों को शाहरुख का 'डॉन 3' में न लौटना तो जरूर खल रहा है, मगर ये भरोसा भी जता रहे हैं कि इस किरदार को रणवीर सिंह की एक्टिंग रेंज और उनका स्वैग बहुत जमेगा. 'डॉन 3' पर काम जारी है और अब फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट सामने आ रही है. 'डॉन 3' की कास्ट में एक और दमदार एक्टर नजर आ सकता है, जिसकी चर्चा इस समय जोरों पर है. 

'डॉन 3' में आ रहा है टाइगर का दुश्मन! 
न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये चर्चा गर्म है कि इमरान हाशमी 'डॉन 3' की कास्ट का हिस्सा होने वाले हैं. इतना ही नहीं, कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म में वो विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. यानी फैन्स एक लिए एक्साइटिंग खबर ये है कि उन्हें बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह और इमरान हाशमी की टक्कर देखने को मिल सकती है.

Advertisement

हालांकि, इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं सामने आई है. मगर हाल ही में इमरान को फरहान अख्तर के ऑफिस से निकलते हुए स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इमरान, फरहान के ऑफिस के बाहर नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर की हुडी स्टाइल स्वेटशर्ट और जींस पहनी है. यहां वो कैमरों के लिए पोज करते और वहां मौजूद फैन्स के साथ मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इमरान के यहां नजर आने से इस बात की चर्चा को और हवा मिली है कि वो 'डॉन 3' में काम करने के लिए मेकर्स के साथ डिस्कशन में हैं. 

फैन्स की बढ़ी एक्साइटमेंट 
इमरान के इस वीडियो पर कमेन्ट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'आखिरकार डॉन 3 के लिए कुछ अच्छा'. वहीं एक और यूजर ने इमरान और रणवीर के हीरो-विलेन कॉम्बो को फिल्म के लिए 'बेस्ट' बताया. 

बता दें, इमरान हाशमी कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में विलेन का रोल करते नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई मगर इमरान के काम को फिल्म में बहुत सराहा गया था. 'डॉन 3' में इमरान के काम करने पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन भले नहीं आया है, लेकिन अगर फिल्म में वो रणवीर से टक्कर लेते दिखते हैं तो थिएटर्स में ऑडियंस को बहुत मजा आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement