Advertisement

'Bobby Deol की तरह लगती हो', Esha Deol को नए हेयरडो में देख सौतेले भाई से किया कंपेयर, बोलीं- मैं आप लोगों का...

ईशा देओल न्यू लुक में ब्राउन हेयर्स और बैंग्स में स्टनिंग लग रही थीं. इन तस्वीरों पर लोगों के कमेंट्स की भरमार हो गई जिसमें कहा गया कि वे बॉबी देओल जैसी लग रही हैं. अब इन ट्रोल्स को ईशा देओल ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिख करारा जवाब दिया है. ईशा ने बताया कि क्यों उनके बालों का स्टाइल ऐसा था.

ईशा देओल-बॉबी देओल ईशा देओल-बॉबी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • चर्चा में ईशा देओल का नया लुक
  • ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
  • हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की बेटी हैं ईशा

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल अपने लुक्स की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले दिनों ईशा को पैपराजी ने उनकी अपकमिंग वेब सीरीज Invisible Woman की शूटिंग के दौरान स्पॉट किया था. सेट से नए लुक के साथ ईशा की  तस्वीरें वायरल हुई थीं. ईशा के इस वायरल लुक को देखने के बाद लोगों का कहना था कि वे बॉबी देओल की तरह दिख रही हैं.

Advertisement

ईशा देओल ने ट्रोल्स को दिया जवाब

वायरल फोटो में ईशा देओल लंबे ब्राउन हेयर्स और बैंग्स में स्टनिंग लग रही थीं. इन तस्वीरों पर लोगों के कमेंट्स की भरमार हो गई जिसमें कहा गया कि वे बॉबी देओल जैसी लग रही हैं. अब इन ट्रोल्स को ईशा देओल ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिख करारा जवाब दिया है. ईशा ने बताया कि क्यों उनके बालों का स्टाइल ऐसा था. वे लिखती हैं- मैं हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के एक्शन सीक्वेंस की मुंबई में शूटिंग कर रही थी. मैं अपनी वैनिटी वैन की तरफ जा रही थी और तभी पैपराजी ने मुझे कैप्चर कर लिया. बाद में मेरा ये वीडियो वायरल हो गया और पता चला कि लोग मेरे लुक को ट्रोल कर रहे हैं. 

हीरोपंती 2 रिव्यू: डांस-एक्शन से दीवाना बनाएंगे टाइगर, हिट है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कॉम्बिनेशन
 

Advertisement
ईशा देओल का पोस्ट

''खैर, अपने बालों से शुरू करते हुए बताती हूं कि इन्हें मैसी लगना था और एक्शन करते हुए मुझे काफी पसीना हुआ. और हां. अगर मैं इस हेयरडो में अपने भाई बॉबी देओल की तरह लगती हूं .... तो मैं आप लोगों का इस कॉम्पलिमेंट के लिए शुक्रिया अदा  करना चाहूंगी.'' ईशा देओल ने हाथ जोड़ने की इमोजी और अपने उस वायरल लुक की फोटो के साथ पोस्ट  को खत्म किया. 

रीमेक के भरोसे बॉलीवुड? सा‍उथ ही नहीं, इन हॉलीवुड शो और फिल्मों का दिखेगा हिंदी वर्जन

ईशा देओल की फैमिली ट्री के बारे में बताएं तो वे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. ईशा की एक बहन भी है अहाना देओल. धर्मेंद्र की हेमा मालिनी संग ये दूसरी शादी है जिससे उनकी दो बेटियां हैं. धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. इस शादी से धर्मेंद्र के दो बेटे सनी और बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता, Ajeita हैं. विजेता और Ajeita फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement