Advertisement

ईशा देओल की शादी के 9 साल, टिश्यू पेपर पर नंबर लिखकर देने से शुरू हुई लवस्टोरी

भरत संग ईशा की लव स्टोरी किसी कहानी से कम नहीं है. एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि भरत और उनका रोमांस बहुत टीनेज में ही शुरू हो गया था. दोनों की मुलाकात इंटर-स्कूल कंपटीशन कैस्केड में हुई थी. उस वक्त ईशा ने एक ट‍िशू पेपर पर अपना फोन नंबर लिखकर भरत को दे दिया था.

ईशा देओल-भरत तख्तानी ईशा देओल-भरत तख्तानी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • ईशा देओल की नौवीं वेड‍िंंग एन‍िवर्सरी
  • स्कूल में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
  • आज दो बेट‍ियों के पेरेंट्स हैं दोनों

एक्ट्रेस ईशा देओल के लिए 29 जून बेहद खास तारीख है. आज ही के दिन भरत तख्तानी के साथ उनकी शादी हुई थी. इस खास ओकेजन पर ईशा ने सोशल मीड‍िया पर दोनों की पूल साइड मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. साथ ही भरत के लिए अपने प्यार को जाह‍िर किया है. उनकी वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर कई अन्य सेलेब्स ने भी कपल को शुभकामनाएं दी है. 

Advertisement

इस मोनोक्रोम फोटो में ईशा और उनके पति भरत बहुत प्यारे लग रहे हैं. ईशा ने लिखा- 'अनंत काल तक साथ रखे...आई लव यू.' ईशा की इस फोटो पर स्मृति खन्ना, नीलम कोठारी, सेलीना जेटली और कई फैंस ने उन्हें विश किया है. बता दें ईशा और भरत 29 जून 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के चार साल बाद अक्टूबर 2017 में उन्होंने बेटी राध्या का स्वागत किया. जून 2019 में ईशा दोबारा मां बनीं और उन्हें बेटी मिराया हुई. 

ईशा देओल का वेड‍िंग वीड‍ियो काफी वायरल हुआ था. इस वीड‍ियो में ईशा के पापा धर्मेंद्र विदाई के समय बेटी को गले लगाकर रोते नजर आए थे. ईशा ने हाल ही में अपनी शादी और विदाई का एक दिलचस्प किस्सा इंड‍ियन आइडल 12 के सेट पर बताया था. 

Advertisement

जब कटरीना के सवाल पर अक्षय बोले- तुम थप्पड़ खाना चाहती हो?

व‍िदाई का सुनाया था किस्सा 

दरअसल, इंड‍ियन आइडल के मंच पर हेमा माल‍िनी आई थीं. हेमा को इंड‍ियन आइडल की तरफ से ईशा का यह वीड‍ियो मैसेज दिया गया था. ईशा ने बताया- 'जब मेरी शादी हुई और घर छोड़कर जाना पड़ रहा था तो वह मेरे लिए बहुत टफ मोमेंट था. विदाई के समय मम्मी एकदम स्ट्रॉन्ग खड़ी थीं लेक‍िन जब मैं गई तब मम्मी ने फोन किया और जोर जोर से रोने लगीं.'

पहली बार स्कूल के कंपटीशन में मिले थे ईशा और भरत

भरत संग ईशा की लव स्टोरी किसी कहानी से कम नहीं है. एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि भरत और उनका रोमांस बहुत टीनेज में ही शुरू हो गया था. ईशा जमनाभाई नर्सी स्कूल में और भरत लर्नर्स एकेडमी में पढ़ते थे. दोनों की मुलाकात इंटर-स्कूल कंपटीशन कैस्केड में हुई थी. उस वक्त ईशा ने एक ट‍िशू पेपर पर अपना फोन नंबर लिखकर भरत को दे दिया था. कॉलेज के दिनों तक दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे लेक‍िन फिल्मों में आने के बाद ईशा काफी बिजी हो गई थीं. 

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कार्डी बी ने कराया शूट, शेयर की न्यूड तस्वीरें

Advertisement

दूसरी बार ऐसे मिले दोनों 

हेमा माल‍िनी के डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू टेली मी ओ खुदा फिल्म की शूट‍िंग के वक्त दोनों दोबारा मिले. मिलने का उनका सिलसिला जारी रहा और फिर 2012 में दोनों ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement