Advertisement

Esha Gupta ने स्पैनिश बॉयफ्रेंड Manuel Campos Guallar संग शेयर की फोटो, फैंस बोले 'गॉर्जियस कपल'

ईशा ने हार्ट इमोजी के साथ इस फोटो को शेयर किया है. इस तस्वीर पर ईशा को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. किसी ने ईशा के लुक को स्टन‍िंग बताया तो किसी ने 'गॉर्ज‍ियस कपल' लिखकर दोनों की तारीफ की है.

ईशा गुप्ता अपने बॉयफ्रेंड के साथ ईशा गुप्ता अपने बॉयफ्रेंड के साथ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • ईशा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की फोटो
  • स्पेन के रहने वाले हैं ईशा के बॉयफ्रेंड
  • अबु धाबी में दिखे एक साथ

ईशा गुप्ता अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्ख‍ियों में हैं लेक‍िन इस बार उनकी बोल्डनेस नहीं बल्क‍ि उनका बॉयफ्रेंड इसकी वजह है. ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपने स्पैन‍िश बॉयफ्रेंड Manuel Campos Guallar के साथ फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी जोड़ी तो अच्छी लग ही रही है, साथ में एक्ट्रेस का लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

बॉयफ्रेंड संग ईशा ने दिया पोज 

डीप नेक रेड बॉडीकॉन ड्रेस में ईशा कमाल की नजर आ रही हैं. उनके बॉयफ्रेंड Manuel व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर और फेडेड डेन‍िम्स में दिखाई दिए. दोनों एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते नजर आए. ईशा ने हार्ट इमोजी के साथ इस फोटो को शेयर किया है. इस तस्वीर पर ईशा को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. किसी ने ईशा के लुक को स्टन‍िंग बताया तो किसी ने 'गॉर्ज‍ियस कपल' लिखकर दोनों की तारीफ की है.   

जब Jaya Bachchan को आया गुस्सा, माइक उतारकर फेंका, पैपराजी को डांटा

अबु धाबी में ईशा का फैन मोमेंट 

ईशा अबु धाबी में आयोज‍ित ग्रां प्री F1 चैंप‍ियनश‍िप के लिए पहुंची थीं. टूर्नामेंट से उन्होंने ब्रालेस आउटफ‍िट में अपनी तस्वीरों से लोगों का ध्यान खींचा था. ईशा ने अबु धाबी में हुए टेन‍िस वर्ल्ड टेस्ट चैंप‍ियनश‍िप भी अटेंड किया. उन्होंने टेन‍िस स्टार राफेल नडाल के साथ फोटो शेयर कर लिखा था- 'राफेल नडाल और उनकी फैमिली को धन्यवाद, जिन्होंने अबु धाबी में मेरा स्वागत किया. आपको खेलते देखना बहुत शानदार था. ये फोटो मेरे डैड के लिए बहुत स्पेशल है'. इस #fanmoment टैग के साथ ईशा ने शेयर किया था. 

Advertisement

Esha Gupta की ब्रालेस फोटोज ने मचाया तहलका, अबू धाबी में दिखा एक्ट्रेस का बॉस लेडी लुक

राफेल नडाल कोरोना पॉज‍िट‍िव 

दिलचस्प बात ये है कि राफेल नडाल कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. टूर्नामेंट के बाद घर वापसी के दौरान कोरोना टेस्ट में प्लेयर के कोव‍िड पॉज‍िट‍िव होने का पता चला. वे होम क्वारनटीन में हैं. राफेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने का अनुरोध किया है. ईशा गुप्ता और उनके बॉयफ्रेंड ने भी राफेल से मुलाकात की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement