Advertisement

'तू काला मेकअप करती है, गोरा कर', सावंली सूरत पर ईशा गुप्ता को एक्टर ने दी सलाह

ईशा ने आगे कहा, "ऐसे मेकअप आर्टिस्ट भी थे, जो मुझे हमेशा गोरा दिखाने की कोशिश करते थे और फिर उन्हें मेरे पूरे शरीर को रंगना पड़ता था, क्योंकि मेरी बॉडी की रंगत मेरे चेहरे से मैच नहीं करती थी." 

ईशा गुप्ता ईशा गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • ईशा गुप्ता बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं
  • ईशा गुप्ता कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं
  • ईशा गुप्ता के सांवले रंग पर लोग ऐसे करते थे रिएक्ट

ईशा गुप्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रही हैं. हालांकि, उन्हें अभी तक टॉप लेवल की सक्सेस नहीं मिल पाई है, जिसकी हर एक्टर को ख्वाहिश होती है. लेकिन ईशा अपनी फिट बॉडी और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में ईशा ने बताया कि जब उन्होंने इंड्स्ट्री में कदम रखा था, तो उन्हें उनकी रंगत के कारण बाहर कर दिया जाता था. 

Advertisement

ईशा को गोरा दिखने की सलाह देते थे एक्टर्स

ईशा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि एक समय ऐसा था जब मेकअप आर्टिस्ट जानबूझकर उसके काले रंग को छिपाने की कोशिश करते थे. ईशा ने बताया कि उनकी लुक की वजह से उन्हें 'सेक्सी' के रूप में देखा जाता था. Bollywood Hungama को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा, "मुझे याद है जब शुरुआत में मैं यहां आई तो कुछ एक्टर्स ऐसे थे, जिनके साथ मैंने काम भी नहीं किया था, लेकिन वो मुझे मिलकर बोलते थे-'तू अपना मेकअप थोड़ा काला करती है, गोरा किया कर.' मुझे लगता था कि यह क्या है?"

Arjun Kapoor ने खरीदी नई स्वैंकी लग्जरी कार, करोड़ों में है कीमत, दिल के करीब गाड़ी का नंबर 

'दुख होता है, मेरी सेहत से ज्यादा लोगों को मेकअप का ख्याल', हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर जसलीन ने बयां किया दर्द 

Advertisement

ईशा की रंगत को छिपाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट रंगते थे पूरी बॉडी

ईशा ने आगे कहा, "ऐसे मेकअप आर्टिस्ट भी थे, जो मुझे हमेशा गोरा दिखाने की कोशिश करते थे और फिर उन्हें मेरे पूरे शरीर को रंगना पड़ता था, क्योंकि मेरी बॉडी की रंगत मेरे चेहरे से मैच नहीं करती थी." 

ईशा ने कहा, "मैंने दो मल्टी-स्टारर की हैं और उन्होंने मुझे कहा- तुम सेक्सी हो, क्योंकि मेरा स्किन टोन काला है. हमारे देश में जिसे काला माना जाता है, वो सिर्फ सेक्सी या नेगेटिव हो सकता है. गोरी रंग की लड़कियों को शरीफ माना जाता है." ईशा ने कहा कि वो आशा करती हूं कि चीजें जल्दी बदल जाएं.

बता दें कि ईशा गुप्ता ने फिल्म जन्नत से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट इमरान हाशमी थे. ईशा हमशक्ल और टोटल धमाल में भी नजर आई थीं. वह अब थ्रिलर सीरीज नकाब में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ मल्लिका शेरावत और गौतम रोडे भी अहम रोल में होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement