Advertisement

Eternals: देसी शादी में दिखाया गया किसिंग सीन, फैंस बोले- ऐसा कब होता है?

Eternals में हॉलीवुड स्टार रिचर्ड मैडेन के किरदार Ikaris और जेमा चैन के किरदार Sersi के बीच रोमांस दिखाया गया है. फिल्म में Ikaris और Sersi को हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करते दिखाया गया है. दोनों शादी पूरी होने के बाद एक दूसरे को किस करते हैं. फैंस इस सीन को देखकर कंफ्यूज हो गए हैं, क्योंकि हिंदू शादियों में किस नहीं किया जाता है. 

फिल्म Eternals के सीन में रिचर्ड मैडेन और जेमा चैन फिल्म Eternals के सीन में रिचर्ड मैडेन और जेमा चैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • मार्वल की Eternals चर्चा में
  • इंडियन शादी में दिखाया किसिंग सीन
  • देसी फैंस ने दिया अपना रिएक्शन

मार्वल की नई फिल्म Eternals चर्चा में बनी हुई है. सलमा हयाक, एंजेलिना जोली, रिचर्ड मैडेन, जेमा चैन और किट हैरिंगटन स्टारर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करना पड़ रहा है. अब इस फिल्म का एक सीन इंडियन फैंस की नजरों में आ गया है. इस सीन में भारतीय शादी दिखाई गई है. इस शादी में लीड कपल को किस करते दिखाया गया है. इस सीन पर भारतीय दर्शक अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

Eternals में दिखाई गई इंडियन शादी

Eternals में हॉलीवुड स्टार रिचर्ड मैडेन के किरदार Ikaris और जेमा चैन के किरदार Sersi के बीच रोमांस दिखाया गया है. फिल्म में Ikaris और Sersi को हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करते दिखाया गया है. दोनों शादी पूरी होने के बाद एक दूसरे को किस करते हैं. फैंस इस सीन को देखकर कंफ्यूज हो गए हैं, क्योंकि हिंदू शादियों में किस नहीं किया जाता है. 

निखिल जैन संग विवादित शादी पर Nusrat Jahan ने तोड़ी चुप्पी, 'उन्होंने मेरी शादी के लिए पैसे नहीं दिए'

फैंस ने शादी में किसिंग सीन पर दिया ऐसा रिएक्शन

इस सीन को लेकर अब यूजर्स ने अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. कुछ लोग इसे देखकर शॉक हो गए हैं, तो कुछ नाराज हैं. कुछ ने इस सीन को ‘unsanskaari’ बता दिया है और कुछ इसपर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन ट्विटर यूजर्स का एक हिस्सा इस सीन को क्यूट भी बता रहा है. उनका कहना है कि विदेशी कलाकारों के ऐसा करने से कोई दिक्कत नहीं है. देखें यूजर्स के ट्वीट्स यहां: 

Advertisement

ये है फिल्म Eternals की कहानी

फिल्म Eternals एक Celestials के ग्रुप पर आधारित है. Celestials को धरती की रक्षा उनके दुश्मन Deviants से करने के लिए भेजा गया था. वह 7000 साल से धरती पर रह रहे हैं. Eternals का निर्देशन ऑस्कर विजेता डायरेक्टर Chloe Zhao ने किया है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement