Advertisement

जल्द मां बनेंगी एवलिन शर्मा, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते साझा की तस्वीरें

अभिनेत्री ऐलविन शर्मा अपनी प्रेगनेन्सी को लेकर काफी एकसाईटेड हैं. शुरूआत से ही उन्होंने अपनी प्रेगनेन्सी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, हर तस्वीर में उनके चहरे पर अलग ही ग्लो नजर आ रहा है.

एवल‍िन शर्मा एवल‍िन शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • एवल‍िन ने बेबी बंप किया फ्लॉन्ट
  • जल्द मां बनने वाली हैं एवल‍िन

बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने व्हाइट आउटफिट पहने प्रेग्नेंसी फेज से अपनी तस्वीरें साझा की है. इन तस्वीरों में एवलिन शर्मा पेरेंटिंग को लेकर सलाह मांगती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने लिखा हम पेरेंटिग के नए पड़ाव में उतरने के लिए तैयार हैं. लेकिन कई किताबें पढ़ने के बाद, लोगों से सुनने के बाद ऐसा लगता है कोई भी चीज यह नहीं सिखा सकती क‍ि माता-पिता कैसे बनना है.

Advertisement

एवलिन ने इन तस्वीरों में व्हाइट फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रहीं हैं. साथ ही अपने बेबी बंप को फ्लॉनट करते हुए भी वह काफी खुश नजर आ रही हैं. इसके साथ एवलिन ने बेबी बंप के एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा मौमी इज वेटिंग फॉर यू बेबी गर्ल. एवलिन की इन तस्वीरों पर सभी लोग काफी प्यार बरसा रहे हैं. 

हाल ही में एवलिन ने लव मैर्टस विद एवलिन शर्मा का एपिसोड किया था, जिसमें बताया गया था कि प्रेगनेंसी के दौरान अपनी बिजी वर्क शेड्यूल को कैसे मैनेज करें. पोस्ट शेयर करते हुए एवलिन ने लिखा #LoveMatters के इस हफ्ते के एपिसोड पर हम पूजा से सुनते हैं, दो बच्चों की मां कैसे अपने काम को संभाल रही हैं. मैं अपने प्यारे दोस्त, सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर और दो बच्चों की मां, #yasminkarachiwala, जो अपने करियर के साथ-साथ अपने बच्चों पर कैसे ध्यान दें इस बारे में कुछ टिप्स साझा करेंगी. 

Advertisement

बता दें कि एवलिन शर्मा 15 मई को अपने मंगेतर डॉ. तुषान भिंडी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. कुछ वक्त बाद ही एवलिन ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी थी. एक इंटरव्यू के दौरान एवलिन ने बताया कि अपने आने वाले बच्चे के लिए उन्होंने अपने पति के साथ मिल कर घर में एक नर्सरी भी सेटअप कर ली है. एवलिन ने कहा कि वो ये सोच कर बेहद एक्साइटेड हैं कि कुछ ही दिनों में उनकी बेबी उनकी नज़रों के सामने उनके बगल में सो रही होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement