Advertisement

Evelyn Sharma ने शेयर की ब्रेस्टफीडिंग फोटो, ट्रोल्स से बोलीं- रातें जागते हुए बीतती हैं, यही मेरी जिंदगी है अभी

कुछ हफ्तों पहले भी एवलिन शर्मा ने अपनी ब्रेस्टफीड कराते हुए की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. एक इंटरव्यू में एवलिन ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि ऐसी इमेजेज मजबूती दर्शाती हैं.

एवलिन शर्मा एवलिन शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • अवा को कराया एवलिन ने ब्रेस्टफीड
  • एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
  • बताया बेबी हो रही है हेल्दी

फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' फेम एवलिन शर्मा आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एवलिन शर्मा बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटोज शेयर करती नजर आ रही हैं. बेटी के साथ यह पल एवलिन कैमरे में कैद कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस मदरहुड पीरियड एन्जॉय करते हुए भी कई फोटोज शेयर करती हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में एवलिन शर्मा ने बेटी अवा को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो शेयर की है. साथ ही कुछ चैलेंजेज के बारे में भी बताया है. 

Advertisement

एवलिन ने फिर शेयर की ब्रेस्टफीड कराते हुए की फोटो
एवलिन लिखती हैं कि अगर आप सोच रहे हैं कि मैं खुद की बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए की फोटोज क्यों आजकल पोस्ट कर रही हूं तो मैं आपको बता दूं कि आजकल मेरी लाइफ यही है. यह एक फुल टाइम जॉब है, जिसमें कई घंटे लगते हैं और रात भी बिना सोए गुजरती हैं. लेकिन आखिरकार आपको अपना बेबी हेल्दी नजर आता है और खुश भी. बतौर मां आप यह देखकर बहुत खुश होते हैं. मैं केवल बेस्टफीड ही नहीं कराती रहती हूं. मेरी बेटी को ऊपर से कुछ और चीजें चाहिए रहती हैं. जब मैं गर्म पानी से नहाने जाती हूं तो पापा इनकी देख करते हैं. 

कुछ हफ्तों पहले भी एवलिन शर्मा ने अपनी ब्रेस्टफीड कराते हुए की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. एक इंटरव्यू में एवलिन ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि ऐसी इमेजेज मजबूती दर्शाती हैं. मैंने इसमें खूबसूरती को देखा. ब्रेस्टफीडिंग सबसे नैचुरल और बच्चे को हेल्दी रखने का तरीका है, इसलिए महिलाएं बच्चे को ब्रेस्टफीड कराती हैं. ऐसे में हमें इसमें क्या शर्म करनी चाहिए? ब्रेस्टफीडिंग काफी मुश्किल तरीका है. इतना मुश्किल की आप सोच भी नहीं सकते. 

Advertisement

Evelyn Sharma ने बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए शेयर की फोटो, फैंस बोले- Aww

एवलिन ने आगे कहा था कि जब आप नई-नई मां बनते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा मानसिक और शारीरिक रूप से थकावट भरा एक्स्पीरियन्स होता है, खासकर क्लस्टर फीड करना. मैंने अपनी स्टोरी इसलिए शेयर की, जिससे उन नई मांओं को पता चले कि वह इस दुनिया में अकेली नहीं. मैं भी उनके साथ खड़ी हूं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement