Advertisement

Evelyn Sharma ने बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए फिर शेयर की फोटो, यूजर्स बोले- ये जरूरी है क्या?

एवलिन शर्मा ने अपनी नन्ही बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए एक स्पेशल फोटो शेयर की है. फोटो में एवलिन नेचुरल लुक में नजर आ रही हैं. फैंस एक्ट्रेस के फोटो पर मिक्स्ड रिएक्शन दे रहे हैं, कोई तारीफ कर रहा है तो कोई ट्रोल.

एवलिन शर्मा एवलिन शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • एवलिन ने बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए शेयर की फोटो
  • फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

गॉर्जियस एक्ट्रेस एवलिन शर्मा अपनी लिटिल प्रिंसेस संग अपने हर पल को यादगार बना रही हैं. एक्ट्रेस मदरहुड को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं और अक्सर ही बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो भी शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर एवलिन ने अपनी नन्ही परी को ब्रेस्टफीड कराते हुए एक स्पेशल फोटो साझा की है. 

फोटो के जरिए एवलिन ने हेटर्स को दिया जवाब

Advertisement

एवलिन ने जब भी बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो शेयर की है, एक्ट्रेस को हर बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. लेकिन एवलिन ट्रोलिंग से घबराई नहीं और उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए एक बार फिर से ब्रेस्टफीडिंग वाली फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर दी है. इसके साथ एवलिन ने हेटर्स को जवाब भी दिया है. एवलिन ने लिखा- पूरे दिन, हर दिन. #breastisbest. 


फ्रंट कटआउट क्रॉप टॉप में Urfi Javed ने बिखेरा जलवा, फैंस बोले- हॉट 

सुबह-सुबह बाइक राइड निकले Kapil Sharma, यूजर्स बोले- अक्षय कुमार की संगत का असर 

फोटो पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

फोटो में एवलिन अपनी नन्ही बेटी को गोद में लिए हुए काउच पर बैठकर उसे ब्रेस्टफीड कराती हुई नजर आ रही हैं. ओपन हेयर और नेचुरल मेकअप लुक में एवलिन काफी स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो पर भी फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं. कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है, तो कोई उन्हें फिर से ट्रोल कर रहा है. 

Advertisement

एक यूजर ने एवलिन की ब्रेस्टफीडिंग वाली फोटो पर कमेंट करके पूछा- ये जरूरी है क्या? हालांकि, दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए लिखा- बहुत खूबसूरत. एक और यूजर ने लिखा- सुपर मदर. 

एवलिन ने जून 2021 में तुषान भिंडी से शादी रचाई थी. एवलिन ने नवंबर 2021 में बेटी को जन्म दिया था. जब से एवलिन की बेटी का जन्म हुआ है, वो बेटी संग फोटो शेयर करके मदर-डॉटर के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाती हैं, जो अपने आप में ही बेहद खास है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement