Advertisement

ब्रेस्टफीडिंग फोटो पर Evelyn Sharma हुई थीं ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं- इसमें शर्म कैसी? बहुत मुश्किल होती है

हाल ही में एवलिन शर्मा ने बेटी अवा को ब्रेस्टफीड करते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गईं. इसी के साथ एवलिन को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा. अब एक्ट्रेस ने इन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए रिएक्ट किया है.

एवलिन शर्मा एवलिन शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • एवलिन की ब्रेस्टफीड फोटो हुई थी वायरल
  • ट्रोल्स ने साधा था निशाना

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार एवलिन शर्मा मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. बेटी अवा के साथ वह हर मोमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में एवलिन शर्मा ने बेटी अवा को ब्रेस्टफीड करते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गईं. इसी के साथ एवलिन को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा. अब एक्ट्रेस ने इन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए रिएक्ट किया है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में एवलिन शर्मा ने कहा, "ऐसी इमेजेज मजबूती दर्शाती हैं. मैंने इसमें खूबसूरती को देखा. ब्रेस्टफीडिंग सबसे नैचुरल और बच्चे को हेल्दी रखने का तरीका है, इसलिए महिलाएं बच्चे को ब्रेस्टफीड कराती हैं. ऐसे में हमें इसमें क्या शर्म करनी चाहिए? ब्रेस्टफीडिंग काफी मुश्किल तरीका है. इतना मुश्किल की आप सोच भी नहीं सकते."

एवलिन ने आगे कहा कि जब आप नई-नई मां बनते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा मानसिक और शारीरिक रूप से थकावट भरा एक्स्पीरियंस होता है, खासकर क्लस्टर फीड करना. मैंने अपनी स्टोरी इसलिए शेयर की, जिससे उन नई मांओं को पता चले कि वह इस दुनिया में अकेली नहीं. मैं भी उनके साथ खड़ी हूं. 

Evelyn Sharma ने बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए शेयर की फोटो, फैंस बोले- Aww

Advertisement

एवलिन ने बेटी अवा को ब्रेस्टफीड कराते हुए जो फोटो शेयर की थी, उसके कैप्शन में लिखा था, "जैसे ही आप सोचते हैं आपने एक रूटीन सेट कर लिया है. तभी वह क्लस्टर फीडिंग शुरू कर देती है." इस पोस्ट के जरिए एवलिन ने मदर लाइफ को दिखाने की कोशिश की है. यह फोटो मां और बेटी के खूबसूरत बॉन्ड को दिखाती है, जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है. नवंबर 2021 में एवलिन ने बेटी को जन्म दिया. एक्ट्रेस ने 15 मई 2021 को तुषान भिंडी से शादी की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement