
ऋतिक रोशन आज एक साल और जवाब हो गए हैं. बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन का आज जन्मदिन है. आज ऋतिक 48 साल के हो गए हैं. इस खुशी के मौके पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने उन्हें विश किया है. सुजैन ने ऋतिक की तस्वीरों से बनी मोंटाज वीडियो को शेयर कर उन्हें बधाई दी है.
सुजैन ने किया ऋतिक को विश
सुजैन के शेयर करे इस वीडियो में आप ऋतिक रोशन को अपने बच्चों के साथ देख सकते हैं. ऋतिक अपने बेटों रेहान और रिदान के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए सुजैन खान ने लिखा, ''हैप्पी हैप्पी बर्थडे Rye. तुम एक बेहतरीन डैड हो. रे और रिड्ज बहुत लकी हैं जो तुम उन्हें मिले. दुआ है तुम्हारी सारी इच्छाएं और सपने पूरे हों. मेरी तरफ से बड़ी हग.''
Hrithik Roshan Welcomes New Member: ऋतिक घर लाए नया मेहमान, लिखा- 'मुझे जब भी देखो हाय जरूर बोलना'
सुजैन खान की इस पोस्ट पर कई फैंस कमेंट कर रहे हैं. कुछ उनके और ऋतिक रोशन के दोबारा एक होने की दुआ भी मांग रहे हैं. ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद भी दोस्त के रूप में साथ हैं. दोनों साथ मिलकर अपने बेटों की परवरिश कर रहे हैं. ऐसे में दोनों साथ में लंच, डिनर और वेकेशन पर भी जाते हैं.
एक्स वाइफ सुजैन के पापा के जन्मदिन में पहुंचे Hrithik Roshan, मुस्कुराते हुए दिया पोज
13 साल साथ रहने के बाद हुए थे अलग
साल 2000 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं - रेहान और रिदान. साल 2013 में ऋतिक और सुजैन एक दूसरे से अलग हो गए थे. साल 2014 के नवंबर महीने में दोनों का तलाक हो गया था. दोनों ने यह साफ कर दिया था कि वह आपसी सहमति से अलग हुए हैं. लेकिन अलगाव के बाद भी दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. 2020 में लगे लॉकडाउन में सुजैन, ऋतिक के घर में शिफ्ट हो गई थीं. वह अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहती थी, इसलिए उन्होंने ऐसा किया था.