Advertisement

रणवीर सिंह को मार्वल विलेन बनाना चाहता है 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का ये एक्टर

'डेडपूल' फ्रेंचाइजी में टैक्सी ड्राइवर दोपिंदर का किरदार निभाने वाले एक्टर करण सोनी भारत की जनता के साथ-साथ इंटरनेशनल ऑडियंस भी खूब पसंद हैं. इंडिया टुडे/आजतक ने करण सोनी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इंटरव्यू में करण ने बताया कि वो मार्वल की फिल्मों में किस एक्टर को कास्ट करना चाहेंगे.

'डेडपूल' एक्टर करण सोनी, रणवीर सिंह 'डेडपूल' एक्टर करण सोनी, रणवीर सिंह
तुषार जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' दुनियाभर में धूम मचा रही है. भारत में भी इसका दमदार क्रेज देखने को मिल रहा है. मार्वल की 'डेडपूल' फ्रेंचाइजी में टैक्सी ड्राइवर दोपिंदर का किरदार निभाने वाले एक्टर करण सोनी को भी इस में देखा गया है. दोपिंदर के किरदार को भारत की जनता के साथ-साथ इंटरनेशनल ऑडियंस भी खूब पसंद करती है. ऐसे में इंडिया टुडे/आजतक ने करण सोनी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इंटरव्यू में करण ने बताया कि वो मार्वल की फिल्मों में किस एक्टर को कास्ट करना चाहेंगे.

Advertisement

करण सोनी हैं रणवीर के फैन

करण सोनी से पूछा गया कि इंडिया से मार्वल मूवी के लिए किसको कास्ट करना चाहेंगे. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, 'क्योंकि रायन (रेनोल्ड्स) ने रणवीर कहा था और रणवीर ने डेडपूल 2 मूवी के हिंदी वर्जन में रायन के किरदार को अपनी आवाज दी थी. मुझे उनका ही नाम लेना होगा. मुझे लगता है कि उनके पास सबकुछ है. लेकिन एक अजीब बात है ये कि मैं उन्हें विलेन के किरदार में देखना चाहता हूं क्योंकि मुझे लगता है विलेन ज्यादा फन होते हैं. मेरी तरफ उनकी एनर्जी कुछ वैसी ही है तभी मुझे लगता है कि वो डार्क किरदार को अच्छे से निभा पाएंगे.'  

आगे करण ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो किसी भी हॉलीवुड फिल्म में अच्छे लगेंगे. मुझे लगता है कि यहां उन्हें लोग कई तरह से पसंद करेंगे. लेकिन मुझे वो बिल्कुल ऐसे शख्स लगते हैं, जो पूरी तरह से अमेरिका के मूवी स्टार बन सकते हैं. तो हां, मैं उनका नाम लूंगा. और मुझे उनकी कहानी भी पसंद है. वो बिल्कुल अनजान हुआ करते थे. मैं ऐसे लोगों को इसलिए देखना हूं, क्योंकि मुझे अपने लिए भी ऐसा ही महसूस होता है. और ये बहुत मुश्किल है, मुझे लगता है जो भारत में उन्होंने पाया है वो पाना बहुत मुश्किल है. और मेरे लिए वो बहुत इंडियन फ़ील होते हैं. वो संस्कृति का हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि वो इस चीज को अपने साथ पर्दे पर लेकर आएंगे, अगर उन्होंने यहां काम किया. वो इंडियन कल्चर को इंटरनेशनल स्टेज पर ज्यादा लाएंगे.'

Advertisement

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' फिल्म की बात करें तो ये देश से लेकर विदेश तक के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इसमें रायन रेनोल्ड्स के साथ करण सोनी को देखा गया. फिल्म के साथ मार्वल यूनिवर्स में ह्यू जैकमैन की वापसी हो गई है. उन्होंने अपने वुल्वरीन के आइकॉनिक किरदार को एक बार फिर इस फिल्म में निभाया है. दुनियाभर में इस मूवी ने पिछले 4 दिनों में 4000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. करण सोनी ने इससे पहले एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रोस द स्पाइडर-वर्स' में इंडियन स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर को अपनी आवाज दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement