
बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार को रविवार सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबर है कि दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. दिलीप कुमार डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत को अस्पताल में मॉनिटर किया जा रहा है. इस बारे में दिलीप की पत्नी और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस सायरा बानो ने आजतक से बात की.
सायरा ने दी दिली कुमार की हेल्थ अपडेट
सायरा बानो ने आजतक को बताया, 'दिलीप साहब की तबीयत थोड़ी खराब हुई थी, तो खार हिंदुजा अस्पताल में हमने चेक इन किया है. यह नॉन कोविड अस्पताल है. यहां हम चेकअप्स और इन्वेस्टिगेशन के लिए आए हुए हैं कि आखिर उनकी तबीयत क्यों खराब हुई है. पिछले कुछ समय से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. यह नॉन कोविड प्लेस है, उन्हें कोविड नहीं है. जैसे ही सबकुछ पता चलता है, तो हम घर वापसी करेंगे. डॉ नितीन गोखले की निगरानी में एक पूरी हेल्थकेयर टीम लगी हुई है. प्लीज साहब जी को अपनी दुआओं में रखें और सुरक्षित रहें. हम दोनों ने वैक्सिनेशन लिया है.'
एकता कपूर ने किया था पर्ल वी पुरी के निर्दोष होने का दावा, DCP ने कहा- एक्टर के खिलाफ सबूत है
पिछले महीने भी भर्ती हुए थे एक्टर
बता दें कि पिछले महीने दिलीप कुमार हिंदुजा अस्पताल में अपने रूटीन चेकअप के लिए गए थे. तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था. सारी रिपोर्ट्स ठीक आने और सबकुछ ठीक होने के बाद दिलीप कुमार को घर भेज दिया गया था. हालांकि इस बार मामला गंभीर माना जा रहा है. दिलीप कुमार 98 साल के हैं और ऐसे में उनकी तबीयत खराब होने पर फैंस को चिंता होना लाजिमी है.
दिलीप कुमार अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ मार्च 2020 से क्वारनटीन में हैं. कोरोना के चलते वह किसी से नहीं मिल रहे और उनकी सेहत का बराबर ध्यान रखा जा रहा है. कोरोना की वजह से 2020 में दिलीप कुमार अपने दो भाईयों को खो चुके हैं.